बिहार

bihar

By

Published : Oct 8, 2020, 1:01 PM IST

ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है. सभी राजनीतिक दल के नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

bihar
bihar

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

इमामगंज विधानसभा सीट से जीतन राम मांझी ने दाखिल किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर लेंगे.

पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही जरूरी काम के लिए पुलिस प्रक्रियाओं के तहत ही छुट्टी स्वीकार की जाएगी. दूसरी किसी भी परिस्थिति में चुनाव के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी की इजाजत नहीं मिलेगी.

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र इतिहास के पन्नों में भी है दर्ज

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 33 हजार 211 मतदाता हैं. जिनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 72 हजार 722 है. जबकि, महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 60 हजार 486 हैं. वहीं, तीन मतदाता थर्ड जेंडर के भी हैं. यादव बहुल इस क्षेत्र में जदयू और राजद के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर रही है.

AAP के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने पार्टी की सदस्यता और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और इस बार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

किशनगंज के सांसद प्रतिनिधि ने टिकट के लिए ठोकी दावेदारी

किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के आधे दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने टिकट की दावेदारी की पेशकश की है. इस दौर में सांसद प्रत्याशी इजराहुल हुसैन ने भी किशनगंज विधानसभा से अपनी दावेदारी की पेशकश की है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 91 हजार के पार

बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,304 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 927 लोगों की मौत हुई है.

दरभंगा जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से शुरू होगा नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार को दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. दरभंगा जिले में भी इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

DRDA के रिटायर क्लर्क को रिश्वत लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

डीआरडीए के रिटायर क्लर्क धुरी तिवारी को निगरानी ने 25 हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दरअसल, आवास योजना के मामले में क्लर्क ने रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत परिवादी सिकंदर सहनी ने निगरानी से की थी.

कल से शुरू होगा दूसरे चरण का नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरण में होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.

कटोरिया विधायक ने आंचल फैला कर की तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील

बिहार चुनाव 2020 के लिए सभी दलों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंच बनाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details