बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news

बिहार में कोरोना वायरस और बाढ़ के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक हलचल और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. वहीं, आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

img
img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:00 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • BJP ने VIP को दी विधानसभा की 11 और विधान परिषद की 1 सीट

बीजेपी और वीआईपी के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को विधानसभा की 11 और विधान परिषद की 1 सीट दे रही है.

  • कड़ी सुरक्षा के बीच बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही अनंत सिंह ने कहा था कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार मोकामा से जेडीयू विधायक उम्मीदवार राजीव लोचन का सीधा मुकाबला आरजेडी के अनंत सिंह से होगा.

  • राजस्व मंत्री ने बांका से नामांकन किया दाखिल

बांका विधानसभा क्षेत्र से राजस्व मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और लड़ाई सीधी और दूर की होगी.

  • बेटिकट हुए बागी नेताओं से BJP परेशान

एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद बीजेपी से बेटिकट हुए पार्टी नेता बगावत के मूड में है. चुनाव लड़ने के लिए इन नेताओं की पसंद लोजपा है. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा संभाल लिया है.

  • राजनीतिज्ञों के दाव पेंच में फिर फंसे पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे

खबरों के मुताबिक बदली परिस्थितियों में गुप्तेश्वर पांडे बीजेपी से भी लड़ने के फिराक में हैं. लेकिन बीजेपी में उन्हें लेकर भारी विरोध है. अब शाहपुर सीट का विकल्प भी अब खत्म हो चुका हैं. क्योंकि, शाहपुर बीजेपी के कोटे में है.

  • पुष्पम प्रिया की पार्टी 'प्लूरल्स' ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

प्लूरल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

  • BJP की वरिष्ठ नेत्री उषा विद्यार्थी LJP में शामिल

लोजपा बिहार एनडीए से अलग हो चुकी हैं. पार्टी ने 143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कयास लग रहे है कि जेडीयू और बीजेपी के कई नेता आने वाले समय में लोजपा में शामिल हो सकते हैं.

  • प्रधानमंत्री पर किसी एक पार्टी का हक नहीं, करेंगे मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल- LJP

एनडीए के घटक दल के अलावा किसी और दल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की मनाही पर लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर किसी एक दल का हक नहीं है. हम उनकी तस्वीर और और उनके कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

  • कोरोना से अब तक 925 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,123 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,265 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 93.59 प्रतिशत पहुंच गया है.

  • नक्सलियों की चुनाव बाधित करने की साजिश नाकाम

जंगलों में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को बरामद किया है. जवानों को उड़ाने के लिए इसे प्लांट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details