बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लोजपा ने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लोजपा बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

bihar
bihar

By

Published : Oct 4, 2020, 6:59 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

LJP का फैसला- नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी के साथ हुई बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी को लोकसभा की 6 सीटें और राज्यसभा की 1 सीट मिली थी. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में 42 सीटें मिलनी चाहिए. वो अपने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहते थे. लेकिन, जेडीयू के साथ इन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई.

नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह BJP में शामिल

श्रेयसी सिंह के आरजेडी में शामिल होने के भी कयास लग रहे थे. श्रेयसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं.

पूर्णिया में दलित नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव पर लगाया था 50 लाख मांगने का आरोप

बिहार के पूर्णिया में एक दलित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप आरजेडी के बड़े नेता पर लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शक्ति मलिक पर घिर गए तेजस्वी?

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार से शक्ति मलिक का वीडियो वायरल है. इससे यह साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव के कथनी और करनी में काफी अंतर है. वहीं उन्होंने कहा कि शक्ति मलिक और मुकेश सहनी के साथ जो उन्होंने किया साफ है कि दलित और अति पिछड़ों के प्रति उनकी क्या सोच है.

19 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए CPIML ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने के बाद भाकपा माले को 19 सीटें मिली है. वहीं, पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी करने को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद सोमवार को इसकी घोषणा की जाएगी.

जीतन राम मांझी उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत

दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी पहले से ही चुनाव की तैयारियां कर रही है. हमारे सभी कार्यकर्ता ये सोचकर ही चुनाव कार्य में लगे हैं कि इस बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है.

राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालीगंज विधानसभा सीट से आरजेडी का उम्मीदवार नहीं उतारा गया तो हम लोग महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे.

RJD विधायक भाई वीरेंद्र से खास बातचीत

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. ईटीवी भारत संवाददाता ने मनेर से आरजेडी विधायक भाइ वीरेंद्र से बात की.

चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकने वाले संदिग्धों की सूची तैयार

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

प्रशासन के आदेश के विपरीत उर्स मेला का आयोजन

शेखपुरा में जिला प्रशासन के आदेश के विपरीत मटोखर दह पर उर्स मेला आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details