बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - JAP के साथ गठबंधन करेंगे मुकेश सहनी

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन में शामिल लोजपा ने नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Bihar
Bihar

By

Published : Oct 4, 2020, 5:12 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

LJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला- 'नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेंगे चुनाव'

बीजेपी के साथ हुई बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी को लोकसभा की 6 सीटें और राज्यसभा की 1 सीट मिली थी. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में 42 सीटें मिलनी चाहिए. वो अपने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहते थे. लेकिन, जेडीयू के साथ इन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई.

थोड़ी देर में BJP केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार शाम 6.30 बजे से शुरू होगी. इसमें बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर भी चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर लगातार दो दिनों तक सदाकत आश्रम में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की है. रविवार को पार्टी आलाकमान की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची सामने आ जाएगी.

JAP के साथ गठबंधन करेंगे मुकेश सहनी

महागठबंधन से अलग हुए वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का जाप के साथ गठबंधन करने को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने स्वागत किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के गरीब वंचित और दलित लोगों के हित के लिए उन्हें किसी से भी हाथ मिलाना पड़े तो उन्हें कोई हर्ज नहीं है.

बात बनी तो ठीक नहीं तो 243 सीटों पर उतारूंगा उम्मीदवार

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यदि गठबंधन में चुनाव लड़ा तो बड़ा तीसरा मोर्चा बनाकर मैदान में उतरूंगा, नहीं तो 243 सीटों पर वीआईपी का उम्मीदवार उतारूंगा.

बोले मनोज झा- राजनीति खंजर भोंकने वाला सही नहीं

महागठबंधन में सीट फॉर्मूले से नाराज मुकेश सहनी ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ लिया, जिस पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि यह नाराजगी नहीं है यह पीठ में खंजर भोंकने वाला काम है.

राबड़ी आवास पर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

पालीगंज से आये उमेश कुशवाहा का कहना है कि यह क्षेत्र हमेशा समाजवादियों का रहा है. इस बार भाकपा माले को दे दिया गया है. यह बहुत भारी गलती की गई है. यहां पर आरजेडी का उम्मीदवार होना जरूरी है. वहीं सीगोरी के मुखिया कमरुल आलम का कहना है कि यह सीट आरजेडी का होना चाहिए.

चुनाव की तैयारी को लेकर DM ने की बैठक

जहानाबाद में चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने काॅलेज के कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक की. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं ने जो मुझे सम्मान दिया है. मैं उसके लिए इन सबका आभारी हूं. आज हमारा पूरा समाज महिला शक्ति के बिना अधूरा है. आज महिलाओं ने समाज के सभी क्षेत्र में अपना परचम लहराया है.

10 सूत्री मांगों को लेकर जेपी सेनानी संघ की हुई बैठक

जमुई में अपनी मांगो को लेकर जेपी सेनानी संघ ने झाझा में बैठक का आयोजन किया. बैठक में सेनानियों की ओर से सरकार से मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details