बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग की टीम समीक्षा बैठक के लिए भागलपुर पहुंची है. वहीं, मुंगेर पहुंचे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने एनडीए में एकजुटता की बात कही है.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 15, 2020, 10:59 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

भागलपुर पहुंची इलेक्शन कमीशन की टीम

बिहार महासमर 2020 को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंच गई है. आयोग की टीम का यह पहला दौरा है. माना जा रहा है कि आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा. 29 नवंबर को 16 वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

राज्यसभा के लिए दूसरी बार उपसभापति चुने जाने पर हरिवंश नारायण सिंह को CM ने दी बधाई

राज्यसभा के उपसभापति के लिए जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वहीं,विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मनोज झा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष'

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान और तेवर से एनडीए में दरार के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने नाबालिग लड़कियों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया था. इसलिए ट्रायल कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को दोषी ठहराते हुए कोई गलती नहीं की है.

पुलिस ने 11 सौ जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

STF और मुफ्फसिल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 11 सौ जिंदा कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कारतूस के साथ गया जिला जा रहा था.

CSP संचालक से 4 लाख 85 हजार की लूट

बाइक सवार अपारधियों ने जहांगीरपुर में सीएसपी का संचालन करने वाले दीपक सिंह से हथियार के बल पर 4 लाख 85 हजार रुपये की लूट कर ली. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो निकले.

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.59 लाख

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 1 हजार 137 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,59,526 पहुंच गई है.

CAIT ने की केंद्र सरकार से 244 चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने की मांग

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा समेत देश ने केंद्र सरकार से 244 चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने की मांग की है. इसके साथ ही कैट ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश भर में 10 हजार प्रमुख लोगों की जासूसी करता है. इसके पीछे चीन की बहुत बड़ी साजिश हो सकती है.

बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 91%

बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 91 प्रतिशत पहुंच गया है. प्रदेश का ये रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, राज्य में बाढ़ की स्थिति सामान्य है. सरकार रोजगार सृजन पर काम कर रही है.

बिहार के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश का पूर्वानुमान

बिहार मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details