बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - patna

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयरारियां जोर-शोर से जारी है. चुनाव में मतदान को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दी गई है. वहीं, एनडीएम में मांझी की एंट्री से तकरार की संभावना है. लोजपा और हम आमने सामने है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Sep 8, 2020, 10:58 AM IST

  • पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, कमजोर वर्ग के वोटरों की आयोग करेगा पहचान

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इसे लेकर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को प्रशिक्षण दी गई.उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग की अधिकृत एजेंसी ट्रिपल आईडी के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट से संचालित की गई.

  • NDA में मांझी के एंट्री पर तकरार, लोजपा और हम आमने-सामने

नीतीश कुमार के फैसले पर लोजपा को ऐतराज है. एक तरफ चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं. उसको लेकर हम पार्टी नीतीश कुमार के बचाव में उतर आई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि चिराग पासवान गठबंधन धर्म नहीं निभा पा रहे हैं.

  • क्या नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच तकरार से टूट जाएगा एनडीए?

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इस बीच एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं लग रहा है. गठबंधन की सहयोगी जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. सूत्रों की माने तो सोमवार को लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों ने चिराग पासवान के सामने जेडीयू के बयानों को लेकर सख्त नाराजगी जताई.

  • ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंची

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से तीसरे दौर की पूछताछ होगी. एनसीबी के अधिकारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को उजागर करने के लिए रिया से पूछताछ कर रहे हैं.

  • रालोसपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, याद किए गए शहीद जगदेव प्रसाद

कैमूर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने सोमवार की शाम भभुआ में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत पर एक मशाल जुलूस निकाला. दरअसल, ये आयोजन 5 सितंबर को होने था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो जाने के कारण 7 सितंबर को शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.

  • पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पटना: राजधानी में एक बार फिर से चोरों का आतंक बढ़ गया है. इस बार चोरों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड एचआईजी सेक्टर 7 में स्तिथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैजनाथ सहनी के आवास से सवा 6 लाख कैश समेत 10 से 12 लाख के जेवरात की चोरी कर ली.

  • सीतामढ़ी: कोविड-19 को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कईं निर्देश

जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया. इसके साथ ही बताया गया कि बिहार में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत पहुंच गई है.

  • जहानाबादः 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के संकल्प के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जहानाबादः रतनी फरीदपुर प्रखंड के थाना देहरी गांव के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग एनएच 110 के पास प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक गांव की सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

  • अररिया: नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली रही सुपर फ्लॉप- बेलाल अली

अररिया: जिले में राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सुपर फ्लॉप हो गई है. इस रैली में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया है. इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाइक से कई ज्यादा गुना बढ़कर डिसलाइक ट्रेंड कर रहा है.

  • औरंगाबाद: RJD ने किसान प्रकोष्ठ में नए पदाधिकारियों को किया नियुक्त

औरंगाबाद: जिले में चुनाव की तैयारियों को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने संगठन का पुनर्गठन किया है. इस पुनर्गठन के लिए जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जहां सभी पदों पर नई नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details