बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर वार करते हुए पोस्टर जारी कर रही हैं.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 6, 2020, 1:12 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

RJD ने जारी किया नया पोस्टर

आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टिया जोर-शोर से लग गई हैं. साथ ही पार्टियों के बीच पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है.

राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बिगाड़ रहे राजधानी पटना की सुंदरता

विधानसभा चुनाव को लेकर पटना राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर से पटा हुआ है. इससे शहर की खूबसूरती गायब हो रही है. वहीं नगर निगम इस तरह से पोस्टर लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. निगम के कर्मचारी ने बताया कि सरकार ने उनके हाथ-पांव बांध दिए हैं. लाचारी की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पूर्व CM मांझी के आवास के सामने लगे पोस्टर

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतम राम मांझी के आवास के सामने कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें एलजेपी के किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई है. इसको लेकर हम नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान के बोलने और बिहार सरकार में नहीं होने के कारण एलजेपी को जगह नहीं दी गई है.

'15 सालों से CM नीतीश को दलितों की नहीं आई याद'

बिहार में दलित परिवारों के किसी भी सदस्य की हत्या होने पर उसके परिवार की किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. नीतीश कुमार के इस फैसले पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला साधा है. विपक्ष ने कहा कि 15 सालों में दलित को याद नहीं करने वाली सरकार विधानसभा चुनाव में वोट के लिए दलितों को लुभा रही है.

'दो सप्ताह के अंदर बिहार में देंगे एक नया विकल्प'

जमुई में जाप की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि दो सप्ताह के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी एक नया विकल्प देगा. वहीं कांग्रेस, लोजपा और हम के साथ मिलकर गठबंधन बनाने का दावा किया.

रिया से पूछताछ कर रही है एनसीबी की टीम

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एक से एक नए खुलासे हो रहे हैं. आज रिया चक्रवर्ती से मामले में पूछताछ होगी.

'बिहार में उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं नीतीश कुमार'

चुनावी साल में बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. एआईएमआईएम की ओर से भी बिहार सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 45 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को बिहार से 1 हजार 727 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 861 पहुंच गई है.

बक्सर में कांग्रेस 2 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

एकदिवसीय दौरे पर कांग्रेस बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बक्सर जिला में एक नहीं दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

स्वास्थ्य विभाग सभी आशा वर्करों को देगा मास्क और ग्लव्स

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि आशा वर्कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मुहैया कराती हैं, साथ ही इनकी निगरानी भी करती है. कोरोना संक्रमण के बीच अपने घर लौटे मजदूर और कामगारों की पहचान के लिए आशा वर्कर को ही जिम्मेदारी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details