बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - ऑक्सीजन जांच केंद्र

लालू प्रसाद यादव से रांची मिलने गई आरजेडी विधायक को क्वारंटीन करने के मामले में जेडीयू ने पार्टी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 3, 2020, 1:06 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.40 लाख

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार से 1 हजार 969 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 40 हजार 234 पहुंच गई है.

RJD विधायक को क्वॉरंटीन करने पर JDU का सवाल

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि लालू परिवार की अद्भुत लीला है. झारखंड की सत्ता में इनकी हिस्सेदारी है. सत्ता का रसूख देखिए लालू के परिजन रांची जाते हैं, कानून का उल्लंघन करते हैं. तब उन्हें क्वॉरंटीन नहीं किया गया.

RJD नेता और अपराधी सुरेश चौधरी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

आरजेडी नेता और कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें 3 गोली उनके सीने में लग गई. हालांकि इस घटना में वो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है.

दरभंगा में सीएम की वर्चुअल रैली को लेकर तैयारियां तेज

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाना है. इस रैली की तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही है. इस रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम फेसबुक और टीवी न्यूज चैनल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा.

जहरीले सांप के साथ डांस करना पड़ा महंगा

घटना वाले दिन शंभु सिंह हमेशा की तरह जहरीले सांप को पकड़कर डीजे की धुन पर डांस कर रहा था. तभी सांप ने उसे डस लिया.

महागठबंधन के नेता कोरोना काल में विधानसभा चुनाव को बता रहे हैं गलत

विधानसभा चुनाव के फैसले को महागठबंधन के नेता गलत बता रहे हैं. वहीं, एनडीए नेता इसे सही फैसला बताते हुए चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे जिले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

RJD संगठन की बैठक में टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर उठे सवाल

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां छोटे से लेकर बड़े स्तर तक तैयारी में जुट गई हैं. वहीं नेताओं के दल बदलने का दौर भी अभी जारी है.

बेतिया में 77वीं नारायणी गंडकी महाआरती का किया गया आयोजन

जिले के भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 77वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सांकेतिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई.

कोरोना से बचाव को लेकर सभी पंचायतों में खोला जाएगा ऑक्सीजन जांच केंद्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों के सभी पंचायतों में ऑक्सीजन केंद्र खोलने की कवायद शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.

मनरेगा योजना में 50 लाख गबन के आरोप में कार्यक्रम अधिकारी गिरफ्तार

मधुबनी में पुलिस ने पूर्व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार मिश्रा को पचास लाख गबन के आरोप मे गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 2013 में मनरेगा योजना में गबन करने का मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details