बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Meteorological department alert

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है. जांच टीम ने आज डीआरडीओ गेस्ट हाउस में एक बार फिर नीरज और सिद्धार्थ पिठानी समेत 4 लोगों से पूछताछ की. वहीं रेलवे के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस विधायक समेत कई नेता सड़कों पर उतरे. इस दौरान नेताओं, स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर नारेबाजी की.

bihar
bihar

By

Published : Aug 26, 2020, 12:59 PM IST

ये हैं बिहार की दस बड़ी खबरें

सुशांत केस: 'ड्रग ऐंगल' के बाद ED ने रिया के टैलेंट मैनेजर जया साहा को भेजा नोटिस
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है. जांच टीम आज डीआरडीओ गेस्ट हाउस में एक बार फिर नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और 4 लोगों से पूछताछ कर सकती है. वहीं सीबीआई संदीप सिंह से भी पूछताछ कर सकती है.

बेगूसराय: बलान नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न
बलान नदी के कारण भगवानपुर प्रखंड के जोकिया पंचायत में तेलन ढाला के पास बांध टूट गया. इससे हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई. वहीं, हजारों घरों में पानी घुस गया. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाया जा रहा है. सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है.

10 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान
बिहार में मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले 24 घंटों के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

गोपालगंज: बाढ़ के पानी से घिरा सुरवाल गांव, प्रशासनिक सहायता कोसों दूर
बरौली प्रखंड के सुरवल गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इन ग्रामीणों के सामने खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, कोई भी सरकारी अधिकारी इन लोगों का हाल-चाल लेने के लिए अभी तक नहीं पहुंचा है.

राजस्व विभाग में अमीन की बहाली को लेकर अभ्यर्थी परेशान, नियुक्ति नहीं होने से नाराज
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने अमीन के 550 पदों पर बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर पहल करने का आश्वासन दिया है. साथ ही अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

बक्सर: रेलवे निजीकरण के विरोध में राजनीतिक दलों ने खोला मोर्चा
रेलवे के निजीकरण करने के विरोध में सदर कांग्रेस विधायक समेत कई नेता सड़कों पर उतरे. इस दौरान नेताओं, स्थानीय युवाओं और महिलाओ ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.

लखीसरायः फॉर्म भरने के नाम पर मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ मैट्रिक परीक्षार्थियों ने काटा बवाल
लखीसराय के मुख्यमार्ग पर छात्रों ने फाॅम भरने में मनमाने तरीके से पैसे लेने के विरोध में प्रर्दशन किया. हलसी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित प्लूस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर हंगामा किया किया और सड़क जाम कर दिया. छात्र निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे लेने का विरोध कर रहे हैं.

पटना: कन्हैया कौशिक हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुश शर्मा गिरफ्तार
पटना पुलिस ने जेडीयू छात्र नेता की हत्या के आरोप में कुश शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कुश के घर कुर्की भी की गई थी. बावजूद इसके वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था.

मेडिकल के PG और MBBS इंटर्न छात्रों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि- स्वास्थ्य मंत्री
मेडिकल के स्नातकोत्तर छात्रों और एमबीबीएस इन्टर्न के छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस राशि पर लगभग 8.83 करोड़ रुपये की संभावित खर्च आएगी.

बक्सरः ETV भारत की खबर पर DM ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश
बाढ़ आने से पहले ही 15 मिनट की बारिश ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के जरिए की गई बाढ़ पूर्व तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. गंगा के तटबंध पर रखी गई मिट्टी की बोरियां नदी के पानी में बह गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details