बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन-4 के बाद से सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, जिस वजह है महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने साफ किया है कि महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. उधर, सोनिया गांधी को लेकर बीजेपी और आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.

Conclusion
Conclusion

By

Published : Aug 25, 2020, 8:59 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

रैना ने सुशांत को फिर किया याद, लिखा- भाई आप हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे

सुरेश रैना ने एक बार फिर ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है, आपको न्याय दिलाने में हम सब कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

'महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं, सम्मानजनक सीट चाहती है कांग्रेस'

बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है. आगामी चुनाव में कांग्रेस बिहार में एक नया बदलाव लाएगा. उस बदलाव में भागलपुर की भी अहम भूमिका रहेगी.

लॉकडाउन के बाद फिर बढ़ा बिहार में अपराध, बाहर निकलने से डरते हैं लोग

25 मार्च से लॉकडाउन होने के बाद पुलिस काफी कड़ाई के साथ चौक चौराहों पर मुस्तैद नजर आ रही थी. लॉकडाउन-4 के बाद धीरे-धीरे आम लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी नदारद दिखे. ऐसे में अपराधियों का मनोबल धीरे-धीरे बढ़ता गया.

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 23 हजार के पार, अबतक 627 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 62,215 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 1,227 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

कांग्रेस में आसानी से अध्यक्ष पद का हल नहीं निकल सकता, इसी कारण से है बैचेनी- शिवानंद तिवारी

सोनिया गांधी के फिर से अंतरिम अध्यक्ष बनने पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के लिए अध्यक्ष पद का आसानी से हल नहीं निकाला जा सकता है. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी में बैचेनी है. अब आने वाले समय में देखना होगा कि कांग्रेस क्या करती है.

नवल किशोर का सोनिया-राहुल पर हमला, कहा- परिवार की पार्टी है कांग्रेस, इसके अलावे बाहर की सोच ही नहीं सकते

सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कांग्रेस परिवारवाद के चलते प्रभावित है. कांग्रेस, आरजेडी और सपा ये सभी परिवार की पार्टी है. ये परिवार के अलावे बाहर की सोच ही नहीं सकते हैं.

कांग्रेस प्रभारी का NDA पर हमला, 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती'

जमुई में 2 दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला.

PMCH के कोरोना वार्ड में इलाज के बाद तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज, 167 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने 108 बेड के डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर से कोरोना पेशेंट को काफी फायदा मिल रहा है. ज्यादातर मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं.

गंगा, कोसी, बागमती, सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार में भारी बारिश होने के कारण उत्तर बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, राज्य के 16 जिलों में लगभग 70 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है.

पटना: 24 घंटे में 62215 कोरोना टेस्ट में 1227 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में रिकवरी दर 82.15 हो गई है. बिहार में मृत्युदर भी अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम हुई हैं. अब तक संक्रमण की वजह से 627 लोगों की जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details