बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. इसके साथ ही एनडीए में सीट के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. जेडीयू में शामिल आरजेडी विधायकों के क्षेत्र में बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं.

Bihar
Bihar

By

Published : Aug 22, 2020, 8:58 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 20 हजार के करीब

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 12 हजार 422 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 2 हजार 238 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

एक ओर जहां चुनाव को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने कोरोना काल में तय समय पर चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्युत योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए अनुदानित दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और अब राज्य में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

BJP ने पालीगंज सीट पर किया दावा

पालीगंज से आरजेडी विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आशंका है कि कहीं यह सीट जेडीयू के खाते में ना चली जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि यह सीट पार्टी के हिस्से नहीं आएगी तो पार्टी लाइन से इतर फैसला लेने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

MP सरकार के आदेश पर भड़के पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बिहार में आएगी, तो बिहार के युवाओं का सरकारी नौकरी पर 80% तक आरक्षण होगा.

अनलॉक 3 उल्लघंन मामले में बिहार पुलिस ने काटा 3 करोड़ से ज्यादा का चालान

बिहार पुलिस ने अनलॉक 3 उल्लघंन मामले में 3 करोड़ से ज्यादा का चालान काटा है. वहीं इस दौरान 14 हजार 758 वाहनों को जब्त किया गया है.

230 करोड़ की लागत से बिहार के पहले यूटिलिटी कॉरिडोर का होगा निर्माण

सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से बिहार के पहले यूटिलिटी कॉरिडोर की परिकल्पना अब छपरा में मूर्त रूप ले रहा है. 230 करोड़ की लागत से बिहार के पहले यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण होगा.

मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग की अनियमितता उजागर

मुजफ्फरपुर में एक ही महिला के प्रसव के नाम पर कई बार पैसों की निकासी की गई है. मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही जा रही है. बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से आयकर अधिनियम में किए गए संशोधन को पहले जैसा करने की अपील की गई है.

कोरोना वायरस ने डाला रंग में भंग

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस साल बप्पा से हमारी यही कामना है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस का प्रकोप ठीक हो जाए. अगले साल हम काफी बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details