बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया. वहीं, बिहार में राजभवन से लेकर हाईकोर्ट तक शान से झंडा फहराया गया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में एक बार फिर क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म पर जीरो टालरेंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

patna
Top 10 @03 PM

By

Published : Aug 15, 2020, 3:05 PM IST

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा

हैदराबाद में स्थित प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में भी ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने झंडा फहराया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में रामोजी फिल्म सिटी के एमडी राममोहन राव और विजयेश्वरी, एचआरडी प्रमुख गोपाल राव और ईटीवी भारत की निदेशक बृहती चेरुकुरी और कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

  • बिहार में राजभवन से लेकर हाईकोर्ट तक शान से फहरा तिरंगा

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में झंडोत्तोलन किया और सलामी दी. हाई कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस संजय करोल ने सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने सरकारी आवास में झंडा फहराया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी.

  • 'क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म' पर नीतीश का जीरो टालरेंस

74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मौदान और सीएम हाउस में झंडोत्‍तोलन किया. गांधी मैदान में उन्‍होंने कहा कि ट्रिपल सी यानी क्राइम, करप्‍शन और कम्‍यू‍नलिज्‍म से कोई समझौता नहीं होगा.

  • पटना कमिश्नर ने कारगिल चौक पर दी शहीद जवानों को सलामी

हर वर्ष पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन से पहले बिहार के मुख्यमंत्री कारगिल चौक पर शहीद जवानों को सलामी देने पहुंचे थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने शहीद जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सलामी दी है.

  • गरीबों और दलितों के हक की लड़ाई अभी भी जारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि भारत को आजाद हुए दशकों बीत गए, लेकिन अभी भी गरीब और दलितों को वो सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जो अमीरों को मिलती हैं.

  • SSB जवानों ने बाढ़ के पानी में खड़े होकर फहराया तिरंगा

एसएसबी 21 वीं बटालियन के बीओपी में जवानों ने बाढ़ के पानी में ही खड़े होकर ध्वजारोहण किया. विगत कुछ दिनों से गंडक नदी के बाढ़ का पानी एसएसबी के झंडू टोला कैंप में घुसा है जो जवानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

  • 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं, अभी कुछ होने तो दीजिए'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है. एलजेपी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनके घर का मामला है, अभी कुछ होने दीजिए, उसके बाद मैं इस पर ध्यान दूंगा.

  • 'चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा'

जेडीयू लोजपा के बीच चल रहे तनातनी के बीच लोजपा अध्ययक्ष चिराग पासवान पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक की है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लोजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. लोजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा.

  • शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में कोर्ट के आदेश का इंतजार

बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार छठे चरण का नियोजन जल्द से जल्द पूरा कराना चाहती है. लेकिन दो मामलों को लेकर कोर्ट के आदेश का इंतजार है.

  • गोपालगंज में बाढ़ के पानी ने दर्जनों घरों को किया ध्वस्त

गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड के मोहनपुर गांव के दर्जनों घर को बाढ़ के पानी ने अपने चपेट में ले लिया है. बाढ़ के पानी में दर्जनों घर ध्वस्त हो गए. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने हाथ जोड़कर सरकार से सहायता की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details