बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @01 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar assembly election 2020

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष इन दिनों काफी सक्रिय है. जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि सीएम काम कर विरोधी को उत्तर देते हैं. 24 घंटा के अंदर बिहार में कोरोना टेस्ट की संख्या 1 लाख के पार कर दिया है.

PATNA
Top 10 @01 PM

By

Published : Aug 14, 2020, 1:05 PM IST

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • देवेंद्र फडणवीस होंगे बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए जा सकते हैं. अगले सप्ताह औपचारिक तौर से ऐलान हो जाएगा. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर काम करेंगे.

  • चुनावी साल में एक्टिव हुए तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हालिया दिनों में सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. उनके सक्रिय होने से आरजेडी कार्यकर्ता और महागठबंधन के नेता आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं. हालांकि, हम पार्टी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर तेजस्वी की सक्रियता को भुनाना चाहती है.

  • नीतीश अपने काम से विपक्ष को देते हैं उत्तर

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि कोरोना टेस्ट मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 घंटा में ही वादा पूरा करके दिखाया है. एक दिन में 1 लाख टेस्ट कराने का वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष के आरोपों को अपने कार्यों से उत्तर देते हैं.

  • कोरोना और बाढ़ से जुझ रही बिहार की जनता

कांग्रेस विधायक पूनम पासवान का कहना है कि बिहार में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं है. आईसीयू बंद पड़े हैं. मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार पीड़ितों राहत सामाग्री तक नहीं पा रही है.

  • बिहार चुनाव को लेकर मायावती के निशाने पर बिहार और केंद्र सरकार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने राज्य में बाढ़ और कोरोना को लेकर हुए हालात पर भी राज्य सरकार पर हमला किया है.

  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह

आजादी के बाद से पहली बार ऐसा होगी कि इस वर्ष स्वत्रंता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण देश की दशा बिल्कुल बदल सी गई है. गांधी मैदान में झंडोत्तोलन समारोह रस्म अदायगी के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

  • पूर्णिया के झंडा चौक पर 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि में फहराया जाता है तिरंगा

पूर्णिया के ऐतिहासिक झंडा चौक पर सन 1947 में 14 अगस्त की मध्य रात्रि को ठीक 12 बजकर 01 मिनट पर भारतीय झंडा फहराया गया था. तब से लेकर आज तक जिलेवासी उस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. 14 अगस्त की मध्य रात्रि ठीक 12 बजकर 01 मिनट पर पूर्णिया के लोग झंडा फहराएंगे.

  • पटना के कमिश्नर और आइजी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस महा निरीक्षक संजय सिंह ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किये. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की.

  • नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर महिला से दुष्कर्म

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से दो युवकों ने नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपितों को अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया है.

  • गया में कारोबारियों की गोली मारकर हत्या

गया के आमस थाना अंतर्गत हरदासपुर गांव के पास अपराधियों ने दो बर्तन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत दोनों व्यवसायी की पहचान चंदन और पंकज के रूप में की गई है. दोनों व्यवसाय से जुड़े रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे. हालांकि अपराधियों ने इस दौरान गाड़ी में रखे हुए 5 लाख रुपये और गाड़ी के ड्राइवर को कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details