बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @01 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

सुशांत सिंह केस मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंच गई है. इस केस में दूसरी तरफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जमा किया है. वहीं, मुंबई में भोजपुरी अभिनेत्री ने खुदकुशी कर ली है. पढ़ें बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 7, 2020, 1:04 PM IST

patna
patnaTop 10 @01 PM

ये रही बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें:

  • सुशांत केस में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची. ईडी रिया चक्रवर्ती से उनसे राजपूत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ करेगी.

  • बिहार सरकार ने सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया हलफनामा

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया कर दिया है. हलफनामा में यह आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्य सुशांत सिंह राजपूत के पैसे को हड़पने के लिए उनके संपर्क में थे. जिसका मकसद अभिनेता के करोड़ों रुपये हड़पने और बाद में उनकी मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर पेश करना बताया गया है.

  • भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने मुंबई में की खुदकुशी

भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने दहिसर स्थित अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कथित तौर पर दो अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. अपनी मृत्यु से एक दिन पहले वह फेसबुक पर लाइव आई थीं, जहां उन्होंने बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है और वह अब किसी पर भरोसा नहीं कर सकतीं.

  • वाल्मीकि नगर बैराज का हवाई सर्वेक्षण करने निकले सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर बैराज का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए पटना एयरपोर्ट से निकल चुके हैं. नीतीश कुमार पहले भी बाढ़ प्रभावित दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं.

  • कोरोना पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे नीतीश कुमार

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों संग शाम 4 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे. आला अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति और इलाज की स्थिति पर रिपोर्ट लेंगे.

  • 'बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द'

बिहार विधानसभा चुना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले को 15 से 20 दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं से सहयोगियों और उनके नेताओं का सम्मान करने के लिए कहा.

  • किसानों को समय पर मिलेगा मुआवजा राशि

बाढ़ के कारण किसानों के फसल को भारी क्षति पहुंची है. मवेशी भी मरे हैं. इन किसानों को लेकर सरकार ने क्षतिपूर्ती मुआवजे की राशि की घोषणा कर दी है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि समय पर किसानों को मुआवजे की राशि मिल जाएगी.

  • मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाओं में आयी तेजी

सात निश्चय योजना के तहत गली-गली पक्की करण योजना का पटना में 90 प्रतिशत वार्ड में काम पूरा हो चुका है. वहीं, ग्रामीण पेयजल योजना का कार्य भी 92 फीसदी वार्डों में पूरा हो चुका है. जबकि 18 जिलों के प्रत्येक वार्ड में हर घर तक पक्की गली और नाली निर्माण का कार्य त-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.

  • दरभंगा शहर में बागमती का कहर

दरभंगा नगर निगम के वार्ड संख्या 22 में पिछले दो सप्ताह से बाढ़ का पानी जमा है. लोग अपने घरों में कैद हैं. खाने-पीने के वस्तुओं की भारी किल्लत है. बाजार जाने के लिए 4 फीट पानी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं, 100 परिवारों ने घर छोड़ दूसरे जगहों पर शरण ली है.

  • सैंड आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरा श्री राम लला का मंदिर

छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने एक बार फिर अपने कला का जलवा बिखेरा है. सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू पर श्री राम लला का मंदिर उकेरा है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details