बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @03 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आखिरकार बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है. अब तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी खुलकर बयान दे रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Aug 4, 2020, 2:57 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

सुशांत सिंह राजपूत के भाई ने CM नीतीश को दिया धन्यवाद, कहा- अब यकीन है कि मिल जाएगा इंसाफ

सुशांत सिंह सुसाइड मामले पर सीएम नीतीश कुमार की सीबीआई जांच की सिफारिश से सुशांत के परिवार वालों को राहत मिली है. सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने साफ-साफ कहा था कि इस मामले में सीबीआई जांच से ही हमारे परिवार को संतुष्टि मिलेगी.

बड़ी खबर : सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच की अनुशंसा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आखिरकार बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की. इससे पहले सीएम और उनके दल के कई नेताओं ने कहा था कि अगर परिवार मांग करता है तो सीएम नीतीश सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे.

SSR मामला : CBI जांच को लेकर अब तक किसने क्या कहा था, एक क्लिक में जानिए

सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सोमवार को ही विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सभी दलों ने एक साथ सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. सुशांत के पिता भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

बांम्‍बे हाईकोर्ट में आज सुशांत केस को CBI को सौंपने की याचिका पर सुनवाई

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच विवाद और सीबीआई जांच की बढ़ती मांग को लेकर आज बांम्‍बे हाईकोर्ट एक याचिका पर सुनवाई करेगा.

बोले DGP गुप्तेश्वर पांडे- मुंबई में छुप गए हैं हमारे 4 अफसर

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है. अब तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी खुलकर बयान दे रहे हैं.

सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश से फोन पर की थी बात, CBI जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग फिर से की. वहीं, इसको लेकर उन्होंने सीएम को फिर से एक लेटर भी लिखा है.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला: छानबीन करने मुंबई गई पटना पुलिस ने 3 लोगों से की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में छानबीन करने मुंबई गई पटना पुलिस ने सोमवार को 3 लोगों से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज की है. इस तरह से पुलिस ने अब तक 10 लोगों का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने सिद्धार्थ पैठानी, दीपेश सांवत और सिद्धार्थ गुप्ता से इस मामले में पूछताछ की है.

बक्सर: जुलाई में तेजी से बढ़े कोरोना केस, एक्शन में जिला प्रशासन

जिले को संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर पर दिन रात लगे हुए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बक्सर और डुमराव अनुमंडल में नए आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. ताकि इलाज के अभाव में किसी मरीज को बाहर नहीं जाना पड़े. इसके लिए सेंट्रलाइज चिकित्सा की व्यवस्था की गई है.

पटना: महिला और बच्चे की गला रेत कर हत्या

दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित पुनपुन नदी के पास एक महिला और एक बच्चे के सिर कटे हुए शव मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

DGP गुप्तेश्वर पांडे का आरोप- महाराष्ट्र DGP और गृह सचिव नहीं कर रहे बिहार के अधिकारियों से बात

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सुशांत सिंह के परिजनों के तरफ से बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की गई है. हालांकि, बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. लेकिन मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बड़ा बयान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details