TOP 10 @9 AM: बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की दस बड़ी खबरें
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,605 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38,919 हो गया है. वहीं, गंडक, कोसी, बागमती, कमला और महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
top ten
ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें
- बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक 249 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,605 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38,919 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अबतक 249 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
- स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ PMCH में वेंटीलेटर
बीते रविवार से पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के कोविड-19 केयर सेंटर में 46 मरीज एडमिट हुए हैं. लेकिन इस केयर सेंटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- गंडक, कोसी, बागमती, कमला और महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
गंगा नदी का जलस्तर साहेबगंज में खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर, कहलगांव में 06 सेंटीमीटर और हाथीदह में 2 सेंटीमीटर नीचे है. जबकि फरक्का में खतरे से 45 सेंटीमीटर ऊपर है.
- लालू यादव के तीनों सेवादार हुए कोरोना पॉजिटिव, फिर से हो सकती है राजद सुप्रीमो की जांच
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तीनों सेवादारों की कोरोना टेस्ट कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि लालू यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीनों सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर से लालू यादव की कोरोना जांच कराई जा सकती है.
- सावन की चौथी सोमवारी, गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सावन की चौथी सोमवारी पर मंदिर का पट बंद होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चाना की. इस दौरन लोग मास्क नहीं पहने थे. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया.
- मुंगेर: दोहरे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार अपराधी की इलाज के दौरान मौत
मुंगेर जिले में दोहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन गिरफ्तारी के दो घंटे बाद ही आरोपी की मौत हो गई. वहीं इस मामले में दो मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के घर से हथियारों की बरामदगी में आर्म्स एक्ट का सदर अस्पताल में मौत होने का मामला दर्ज किया गया है.
- मुजफ्फरपुरः DM ने बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग महिला का किया हाथ जोड़कर अभिनंदन, बच्चों से भी पूछा हाल
डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का लगातार जायजा ले रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जरिए दी गई सलाह और सुझावों के आलोक में आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
- मोतिहारी: पानी की तेज धारा में बहे 2 बाइक सवार, लोगों ने बचाई जान
एक बाइक पर सवार दो युवक लखौरा की ओर से मोतिहारी आ रहे थे. डायवर्सन पर पानी की तेज धारा में जब बाइक पहुंची तो उसी दौरान बाइक और उस पर सवार दोनों युवक का संतुलन बिगड़ गया. दोनों धारा के साथ बहने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया.
- राष्ट्रीय फुटबॉलर धो रही लोगों के कपड़े, खराब माली हालत के कारण बंटा रही पिता का हाथ
चंपारण की एक ऐसी बेटी जिसने फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया, आज बेहद आर्थिक तंगी झेल रही है. कोरोना काल में घर की आर्थिक हालत कमजोर देख वह अपने पिता के साथ एक तालाब किनारे लोगों के कपड़े धोती है.
- बाढ़ का पानी पी चल रही जिंदगी, ग्रामीण बोले- Etv भारत के अलावा कोई नहीं पहुंचा
ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ का पानी पीकर जिंदगी जी रहे हैं. ईटीवी भारत के अलावा कोई भी उनके हालचाल जानने नहीं पहुंचा है. आपने खुद देखा कैसे हम रह रहे हैं.
Last Updated : Jul 27, 2020, 9:24 AM IST