बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में सोमवार को फिर आसमान से आफत बरसती नजर आ रही है. वहीं, कोरोना को लेकर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. पढ़ें अन्य बड़ी खबरें:

patna
patna

By

Published : Jul 20, 2020, 6:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • बिहार में वज्रपात से 4 की मौत

बिहार में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, छपरा से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. इससे पहले रविवार को प्रदेशभर में कुल 14 लोगों की मौत हुई थी.

  • कोरोना पर केंद्रीय टीम की बैठक

बिहार के मुख्य सचिव के साथ लव अग्रवाल की अध्यक्षता में आई टीम की बैठक हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद है. केंद्रीय टीम के सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए हैं.

  • मांझी की पीएम मोदी से मांग

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर मांझी ने चिंता जाहिर की है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से गया समेत बिहार के अन्य जिलों में 5 नए एम्स की मंजूरी देने का आग्रह किया है.

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अबतक 179 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 27,455 पहुंच गया है.

  • बरसे मेघा ने बदली पटना की तस्वीर

राजधानी पटना में रुक रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थित बन रही है.

  • तेजस्वी की सरकार से मांग

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के हर जिले से मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा है. हॉस्पिटल में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. इसलिए सरकार पटना के गांधी मैदान में टेंट बनाकर वहां पर एक कोरोना वार्ड अस्थायी अस्पताल का निर्माण करवाए.

  • पारस और रूबन हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोरोना का इलाज

बिहार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से पटना के दो प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसमें पारस हॉस्पिटल और रुबन हॉस्पिटल के नाम शामिल हैं.

  • बारिश ने सरकारी दावों की खोली पोल

2 दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आम के साथ-साथ खास भी इस बारिश से परेशान हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के आवास पर जलजमाव की स्थिति बन गई है.

  • VTR से निकल रिहायशी इलाकों में घुस रहे वन्य जीव

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसने वाले वन्य जीव आसपास के इलाकों में परेशानी का सबब बनते रहे हैं. वन क्षेत्र में पानी घुसने और नहरों में पानी कम होने से मगरमच्छ लोगों के घरों और पोखरे तक पहुंच रहे हैं.

  • पुलिसकर्मियों को प्रमोशन से पहले लेनी होगी ट्रेनिंग

पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि अब आईपीएस अधिकारियों की तरह ही बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों और सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को सेवाकालीन ट्रेनिंग पास करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details