बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - महात्मा गांधी सेतु

बिहार में कोरोना के मामले लगभग 25 हजार पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम भी पटना पहुंच गई है, जो राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेगी.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 19, 2020, 2:56 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 24 हजार 967

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 177 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 967 पहुंच गया है.

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के हालातों का जायजा लेने 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची पटना

ये केंद्रीय टीम बिहार के सभी कोविड-19 अस्पतालों का जायजा लेगी. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और डॉक्टरों से भी बातचीत करेगी. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टीम गया का भी दौरा करेगी.

पटना समेत बिहार के कई जिलों में शुरू हुई बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. विभाग ने सुबह अलर्ट जारी किया था जिसके अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.

धर्मेन्द्र ने बनाया दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

धर्मेन्द्र ने गिनीज बुक से अप्रूवल के बाद अमेरिका के लेस डेविस के रिकॉर्ड को तोड़कर एक मिनट में 15 सरिया 12 एमएम को अपने दांतों के बल पर मोड़ कर नया कीर्तिमान हासिल किया है.

महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के उद्घाटन की 6 बार बदली तिथियां

उत्तर बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन 2018 में ही शुरू हो जाना था, लेकिन हर बार उद्घाटन की तिथि बदलती रही. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस साल 15 जून को शुरू होने की बात कही थी. लेकिन 15 जुलाई बीत चुकी है और अब तक पश्चिमी लेन शुरू नहीं हुई है.

दरभंगा के शहरी क्षेत्रों में अब 13 जगहों पर होगी कोरोना की जांच

दरभंगा के शहरी क्षेत्रों में अब 13 जगहों पर कोरोना की जांच होगी. पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज कराया किया जाएगा.

आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को पीटा

जमुई में मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा. दोनों का इलाज जारी है.

गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

गोपालगंज में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

बागमती पर बने बांध टूटने से कई गांव जलमग्न

बांध टूटने से कई और गांवों में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना है. जिसे देखते हुए मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है.

'55 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों की डेंजर जोन में नहीं लगेगी ड्यूटी'

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जिलों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. बीमार और बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है. पहले से बीमार पुलिस कर्मियों को हर जिले में सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details