बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - flood in bihar

बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, विपक्ष ने चुनाव आयोग से कोरोना संक्रमण काल में चुनाव नहीं कराने की मांग की है.

patna
Top 10 @05 PM

By

Published : Jul 18, 2020, 5:00 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • 25 हजार के करीब पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,667 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 967 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 173 लोगों की मौत हुई है.

  • बिहार में घट गया कोरोना रिकवरी रेट

रोजाना 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस आने से बिहार में रिकवरी रेट घट गया है. राज्य में पिछले 16 दिन में 13 हजार 224 केस मिला है. वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत से गिरकर 64.36 प्रतिशत हो गया है.

  • केंद्रीय टीम भेजने पर चिराग ने पीएम का किया धन्यवाद

कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने टीम भेजी है. इस पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उनका मानना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय टीम की मदद से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.

  • कोरोना काल में विपक्ष की केंद्र से विशेष सहायता की मांग

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण चिंताजनक है. बिहार सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. केंद्र सरकार तत्काल विशेष मदद करें. तभी हालात पर काबू पाया जा सकता है.

  • विधानसभा चुनाव को पक्ष-विपक्ष का अलग-अलग मत

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कोविड-19 के दौरान आगामी चुनाव को लेकर सुझाव मांगे हैं. बिहार की सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे टालने की बात कही है. जबकि एनडीए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तय समय सीमा पर चुनाव कराने के पक्ष में है.

  • 'पिता की तरह आपदा में लोगों का मजाक उड़ा रहे नेता प्रतिपक्ष'

नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कार्य कर रही है. लेकिन तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह ही आपदा के समय लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं.

  • वीडियो ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री पर तेजस्वी ने कसा तंज

कटिहार सदर अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. इसी से जुड़ा वीडियो नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ये क्या हो रहा है नीतीश जी? कहां है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री?

  • पटना में 25 नए जगहों पर शुरू हुई कोविड-19 की जांच

राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था की है. अब पटना में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी जांच शुरू कर दी गई है. ये जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए की जा रही है.

बिहार में बाढ़ से 30 प्रखंड प्रभावित

बिहार की नदियों में उफान से बाढ़ का खतरा गहरा गया है. राज्य के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे आठ जिलों के 30 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं.

  • बिहार में सुस्त पड़ा मानसून

बिहार में मौसम की गतिविधि सुस्त हुई है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है. इसके प्रभाव से बिजली के साथ वज्रपात की आशंका बढ़ जाती है. वहीं, बाढ़ प्रभावित उतरी बिहार को इससे राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details