बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @01 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

एम्स के 400 नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है. दो महीने से वेतन नहीं मिलने और कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज नहीं होने से कर्मियों में नाराजगी है.

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 18, 2020, 1:01 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • हड़ताल पर गए AIIMS के सफाई कर्मी और नर्सिंग स्टाफ

एम्स के नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दिया दिया है. हड़ताल से अस्पताल में गंदगी का अंबार लगने का डर सताने लगा है. हड़ताल पर गए कर्मियों का आरोप है कि कोरोना संक्रमण काल में भी दो महीने से सैलरी नहीं मिला है.

  • 'कोरोना संक्रमण मामले में बिहार बन रहा है ग्लोबल हॉटस्पॉट'

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव लोगों की भलाई के लिए होता है और अभी चुनाव कराने से लोगों की जान को खतरा है. बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं है. अब ऐसा लग रहा है कि यह राज्य पूरी दुनिया और देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

  • चलती ट्रेन से कार के टक्कर में पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत

पटना-गया रेल खंड पर पोठही के पास एक बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करती कार की ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे की हालत गंभीर है.

  • 'कार ड्राइवर की लापरवाही से गई 3 लोगों की जान'

मसौढ़ी में हुए ट्रेन हादसे के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि कार ड्राइवर ने एक ऐसी जगह से कार निकालने की कोशिश की. जहां कोई फाटक नहीं था और इसी दौरान यह कार पटना रांची जनशताब्दी की चपेट में आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • गोपालगंज में बाढ़ के पानी में डूबने से दो दोस्त की मौत

गोपालगंज के कोइनी गांव निवासी तीन दोस्त बाढ़ का पानी देखने बलुही गांव गए थे. जहां पैर फिसलने से दो की डूबकर मौत हो गई.

  • CAIT ने राजनाथ सिंह को लिखा पत्र

चीनी सामान के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक आग्रह पत्र भेजा है. बॉर्डर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों मे हो रहे निर्माण कार्यों में चीनी निर्माण मशीनरी का उपयोग न करने का आग्रह किया है.

  • AIIMS में अब तक 24 लोगों ने किया प्लाज्मा डोनेट

प्रदेश के लोग प्लाज्मा डोनेट करने में अब अपनी दिलचस्पी दिखाने में लगे हैं. एम्स में अब तक 24 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. अभी कई और लोग भी इसके लिए आगे आए हैं. कोरोना संक्रमण काल में ये अच्छी बात है.

  • कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में अधिकारियों को किया गया नियुक्त

राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम और इसकी मॉनिटरिंग के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारी को अस्पतालों में प्रतिनियुक्त किया गया है.

  • बिहार के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से आज भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर लोगों अलर्ट रहने को कहा गया है.

  • पटना में लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस कर्मियों ने संभाला मोर्चा

पटना के तमाम चौक-चौराहों पर खड़े सिविल डिफेंस के कर्मी बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करते नजर आ रहे हैं. वहीं मौजूद पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट मास्क नहीं लगा कर सड़कों पर नजर आने वाले लोगों से आर्थिक जुर्माना भी वसूल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details