बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

विपक्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर फिलहाल टालने की मांग कर रहा है. वहीं, एनडीए के नेता लगातार वर्चुअल बैठक के जरिए चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 13, 2020, 6:57 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

विपक्ष को क्यों सता रहा है विधानसभा चुनाव में फर्जीवाड़े की आशंका?

बिहार की ज्यादातर जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. जो इंटरनेट और वर्चुअल तरीकों से अनजान हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव डिजिटल तरीके से कराने को लेकर विपक्ष परेशान है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17,421

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 125 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,421 पहुंच गया है.

'राहुल गांधी की अनुभवहीनता और अहंकार के कारण राजस्थान में सियासी संकट'

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कांग्रेस के एक के बाद एक किले ढह रहे हैं. राहुल गांधी के अनुभवहिनता और अहंकार के कारण कांग्रेस पार्टी को अस्तित्व बचाने से जूझना पड़ रहा है.

पटना में कोरोना टेस्ट करवाना है तो जान लें जांच की पूरी प्रकिया

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि जिला के सभी अनुमंडल अस्पताल और पटना के सभी मेडिकल कॉलेजों में फ्लू कॉर्नर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी संक्रमण की शिकायत अगर महसूस हो रही है. तो वह इन अस्पतालों में जाकर पर्ची कटा कर फ्लू कॉर्नर में चेक करा सकते हैं.

जेडीयू नेता अजय आलोक कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना में डीएम ने यहां एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर रखा है. लेकिन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नहीं लगता है कि 16 जुलाई के बाद भी लॉकडाउन से राहत मिलेगी.

विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने झोंकी पूरी ताकत

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रुप से वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बुडको में कोरोना के कहर से कार्यालय हुआ सील

पटना के राजापुर स्थित बुडको कार्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है. कार्यालय में पिछले तीन दिनों में एमडी सहित तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दरभंगा में जलजमाव का दंश झेल रहा है सरकारी सिस्टम

समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार से लेकर अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय तक जलजमाव की समस्या गंभीर है. रौशन मिश्रा ने बताया कि बारिश से समाहरणालय परिसर की यह हालत है. तो शहर की स्थिति अंदाजा खुद लगाया जा सकता है.

पटना में एक बार फिर लॉकडाउन से हवा की गुणवत्ता में सुधार

पटना में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन किया गया है. इससे लोगों को एक तरफ जहां परेशानी हो रही है. वहीं लोगों को लॉकडाउन के कारण साफ हवा मिल रही है.

बांका में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और बमबारी

बांका में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और बमबाजी हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details