बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 03 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - नीतीश कुमार

भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. साथ ही जिले में एक साथ रिकॉर्ड 75 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 12, 2020, 3:14 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • भागलपुर के DM समेत 75 नए कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर जिले के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. जिले में एक साथ रिकॉर्ड 75 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

  • चिराग पर JDU का निशाना

जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने निशाना साधा है. जदयू नेता ने कहा कि जिन पार्टियों की तैयारी नहीं है या जो जनता के टच में नहीं है, ऐसे लोग ही नहीं चाह रहे कि चुनाव हो.

  • NDA में जारी तकरार पर RJD का पलटवार

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए में जारी घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है. उनके नेता लोजपा को लेकर जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ है कि एनडीए में चुनाव से पहले सिरफुटौव्वल शुरू हो चुका है.

  • गोपालगंज के आइसोलेशन वार्ड में शराब पीते शख्स का वीडियो वायरल

गोपालगंज जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत सिधवलिया के झझवा आइसोलेशन वार्ड में एक युवक के शराब पीने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है.

  • पटना हाइकोर्ट के 18 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब पटना हाइकोर्ट भी अब इसकी चपेट में आ गया है. यहां कार्यरत बीस में से 18 सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.

  • रोहतास के DM के रसोईया और ADM के अंगरक्षक कोरोना संक्रमित

रोहतास जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. धीरे-धीरे ये वायरस प्रशासनिक वर्ग में भी प्रवेश कर गया है. सर्किट हाउस के रसोईया और उसके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 15 हजार 39

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 709 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,039 हो गया है.

  • बिहार में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू

बिहार में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने वाला है. इससे आधे घंटे के अंदर ही कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. कोरोना की पहचान के लिए अब तीन से चार दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.

  • बिहार में नक्सली हमले की आशंका

बिहार में पुलिस टीम पर बड़ा हमला हो सकता है. इस बात की आशंका पुलिस मुख्यालय ने जताई है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जोन के आईजी, डीआईजी, एसपी समेत रेल एसपी को अलर्ट किया है.

  • 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि बिहार में पूर्वानुमान के मुताबिक सभी जगह पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details