बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 11 AM: जानें बिहार की सुबह की बड़ी खबरें - कोरोना वायरस

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले और इलाज को लेकर पटना हाई कोर्ट सुनवाई हुई. इस मामलें पर अगली सुनवाई 24 जुलाई को की जाएगी.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jul 11, 2020, 10:59 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • कोरोना पर पटना हाई कोर्ट हुआ सख्त

बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाबजूद इसकी जांच की सही व्यवस्था और इलाज को लेकर पटना हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया. दिनेश सिंह की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14 हजार 330

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 352 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14, 330 हो गया है.

  • आरा सदर अस्पताल में तैरते दिखे कोरोना टेस्ट के लिए रखे स्वाब सैंपल

मूसलाधार बारिश से आरा सदर अस्पताल में जल जमाव हो गया. इस बीच जांच केंद्र में कोरोना टेस्ट के लिए रखे स्वाब सैंपल पानी में तैरते नजर आए.

  • ज्योति को मिला ट्रेनर

लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बैठाकर दरभंगा पहुंचकर सुर्खियां बटोर चुकी ज्योति कुमारी अपने परिजनों के साथ दरभंगा के एसएसपी बाबूराम से मुलाकात करने पहुंची. एसएसपी बाबूराम ने संजीव कुमार नाम के एक साइकिल ट्रेनर को बुलवाकर ज्योति की ट्रेनिंग का भार दिया.

  • भोजपुर में ट्रैक्टर जब्त करने गए रिकवरी एजेंट ने चलाई गोली

भोजपुर मेंट्रैक्टर की किश्त जमा नहीं करने पर गाड़ी लाने गए रिकवरी एजेंट की गोली से एक किसान की मौत हो गई जबकी दो अन्य घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • वज्रपात का रेड अलर्ट जारी

बिहार के मध्य और उत्तरी भाग में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक के लिए भारी बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मध्य बिहार में मध्यम बारिश शुरू होगी जो 72 घंटो तक चलेगी.

  • बिहार में कोसी, बागमती, गंडक और कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं.

  • गिरिराज के गढ़ बेगूसराय पहुंचकर गरजे पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार सहित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को औकात में रहने की नसीहत भी दे डाली.

  • 6 जिले की 7 योजनाओं के लिए 106 करोड़ से अधिक की मंजूरी

प्रदेश के 6 जिले की 7 योजनाओं के लिए 106 करोड़ से अधिक की मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सड़क बनाई जाएगी.

  • लॉकडाउन में भी जारी रहेगा JDU का वर्चुअल चुनावी अभियान

जेडीयू ने 7 जुलाई से वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत की है. जो कि लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेगा. पार्टी का यह वर्चुअल कार्यक्रम सितंबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details