बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 07 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पटना में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं, पूरे राज्य में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है. इस बीच तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

patna
Top 10 @ 07 PM

By

Published : Jul 8, 2020, 6:53 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेगी राजधानी

डीएम कुमार रवि ने राजधानी पटना में 7 दिनों लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है. इसके लिए पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने भी सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कम से कम 7 दिनों का स्ट्रिक्ट लॉकडाउन लागू करना होगा, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. सिविल सर्जन ने कहा कि संख्या जितनी तेजी से मरीजों की बढ़ेगी कोमोर्बिलिटी और बुजुर्ग पेशेंट का नंबर भी बढ़ेगा.

  • खबर का दिखा असर, पटना में ऐसे लागू हुआ लॉकडाउन

ईटीवी भारत कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर लगातार कवरेज कर रहा है. पटना में संक्रमण की रोकथाम को लेकर हमने विशेषज्ञों से बात कर उनकी राय जानी. उन्होंने माना था कि पटना में लॉकडाउन लागू होना चाहिए. इसके बाद पटना में लॉकडाउन लागू कर दिया गया.

  • बिहार में विपक्ष ने की लॉकडाउन लगाने की मांग

बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 749 नए मामले मिले हैं. इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग की है. बता दें कि कई राजनेता और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

  • चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी

बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कोर कमेटी के तमाम सदस्य विधानसभा चुनाव को लेकर एक के बाद एक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. भूपेंद्र यादव पिछले कई दिनों से पटना में कैंप किए हुए हैं.

  • डिजिटल चुनावी अभियान में जुटा जेडीयू

बीजेपी के बाद जेडीयू चुनाव को लेकर वर्चुअल अभियान में जुटी है. इसकी जिम्मेवारी राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह को दी गई है. इसके लिए 18 जुलाई से शुरू हो रहे वर्चुअल सम्मेलन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम बनाई गई है.

  • कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पटना में बुधवार को लगातार बैठकें चल रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

  • हम पार्टी ने फिर दोहराई कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि महागठबंधन में राजद एक शीर्ष दल है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है. इसलिए कोऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर पहल भी उन्हें ही करना चाहिए.

  • राजकीय अतिथिशाला में चल रहा साफ-सफाई

बुधवार को राजकीय अतिथिशाला में साफ-सफाई किया जा रहा है. यहां 50 से ज्यादा कर्मी वर्तमान समय में राजकीय अतिथिशाला की मेंटेनेंस में लगे हैं. सके साथ ही राजकीय अतिथि शाला के ट्रैक पर चूना गिराया जा रहा है और साफ-सफाई कर सजाया जा रहा है.

  • एलजेपी ने बीजेपी और जदयू के खिलाफ खोला मोर्चा

बक्सर लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बीजेपी-जेडीयू पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए का जोरन है. जिसके बिना एनडीए का दही जमना संभव नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि, बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं के बल पर अकेले भी चुनाव लड़कर जीत सकते हैं.

  • शिकारियों के निशाने पर काला हिरण

बरसात शुरू होते ही शिकारी बक्सर के दियारा में काला हिरण का शिकार कर रहे हैं. जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. शिकारियों का इतना बोलबाला है कि इन के डर से स्थानीय लोग विरोध भी नहीं कर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details