बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - विधानसभा चुनाव

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना संक्रमित बताया है. वहीं, लालू के करीबियों में शामिल नेता अब आरजेडी से दूरी बनाते दिखा रहे हैं, वजह तेजस्वी को माना जा रहा है.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 6, 2020, 6:53 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,140

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,140 पहुंच गया है.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना हो गया है'

विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचे थे. जिसके बाद बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति, उनकी पत्नी और पुत्र को पॉजिटिव पाया गया था.

लालू के करीबी रहे नेता बना रहे RJD से दूरी, तो क्या अपनी नई टीम तैयार कर रहे हैं तेजस्वी?

लालू के करीबियों में शामिल अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे और शिवानंद तिवारी सरीखे नेता तेजस्वी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह खुलेआम अपनी नाराजगी जता चुके हैं और पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं.

भगवान भोले के परम भक्त हैं CM नीतीश कुमार

बेतिया के गौनाहा प्रखंड स्थित दोमाठ का सोफा मंदिर भगवान शिव का धाम है. सीएम नीतीश कुमार जब भी बेतिया आते हैं, वो इस मंदिर के दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं.

BPSC ने स्थगित की परीक्षाएं

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच बीपीएससी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इन परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

RJD विधायक का CM पर हमला

आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का चयन कर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को फाइल भेजा है. लेकिन विभाग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है.

सीमा पर तनाव से चीन की रहने वाली भारतीय बहू दुखी

मूल रुप से चीनी नागरिक यीन ह की शादी 2016 में असिस्टेंट लेक्चरर अरुण कुमार से हुई. यीन ह भारतीय बहू बनकर खुश हैं. उन्होने कहा कि जिस दिन गलवान घाटी में दोनों देशों के भरोसे का खून बहा, वो फूट-फूटकर रोई.

विधानसभा चुनाव से पहले JDU कार्यालय बनेगा हाईटेक

बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू अपने कार्यालय को नया रूप देने की तैयारी में जुटा है. लॉकडाउन से पहले पार्टी कार्यालय में निर्माण का कार्य नहीं हो सका था, जिसके चलते अब निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया है. साथ ही कार्यालय के पुराने हिस्से में भी मरम्मती कार्य जारी है.

शहीद अमन कुमार सिंह की पत्नी को बिहार सरकार ने दी सरकारी नौकरी

समस्तीपुर में गलवान घाटी में शहीद हुए जिले के लाल अमन कुमार सिंह की पत्नी को राज्य सरकार ने नौकरी दी है. उन्हें लिपिक के पद पर पदस्थापित किया गया है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर लोगों ने किया याद

दरभंगा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details