बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @1PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - मछली पालन व्यवसाय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 400 करोड़ से निर्मित पुल और पथ का उद्घाटन किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसानों के मुद्दे पर सरकार पर जमकर बरसे. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6662 पहुंच गई है.

Bihar
Bihar

By

Published : Jun 16, 2020, 12:57 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6662

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 38 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

CM नीतीश कुमार ने 400 करोड़ से निर्मित पुल और पथ का किया उद्घाटन

सत्तर घाट पुल से पटना से मशरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग ने लखीसराय बाईपास रोड में स्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया है.

किसानों के मुद्दे पर सरकार पर बरसे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के लिए हमारे पास अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. जिन्हें सरकार में आने पर हम हर हाल में लागू कर पूरा करेंगे. किसान समृद्ध होगा तभी बिहार समृद्ध होगा.

5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को आएगी बिहार

बिहार के बाहर रह रहे जिन लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है और आने के इच्छुक हैं, सरकार उन्हें अब तक बिहार ला रही है. इसलिए अभी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है. लेकिन अब यह अंतिम दौर में है.

सरकारी प्रक्रियाओं में फंसा मछली पालन व्यवसाय

इस वक्त कोरोना की वजह से पूरा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. वहीं, किसानों पर इसका खासा असर पड़ा है. इसलिए किसान अन्य व्यवसायों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन पूंजी के अभाव में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

पटना में एक साथ फटने लगे कई बम

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड इलाके में तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. तभी बम विस्फोट होने से एक अपराधी घायल हो गया और दो फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

दरभंगा में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, दरभंगा में सोमवार को 9 पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

गोपालगंज के पूनम इलेक्ट्रॉनिक में फायरिंग

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मोहन जी प्रसाद ने कहा कि गोपालगंज जिले की पुलिसिया तंत्र विफल है. अगर व्यवसायियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

गर्भवती महिला की हत्या मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी

गोलीबारी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश है. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए हैं.

'राज्य के हरेक व्यक्ति का बैंक में हो खाता'

कोरोना महामारी के समय में समर्पित भाव से काम करने के कारण उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने बैंको को आदेश दिया कि इस वित्तिय वर्ष में सभी बिहार वासियों का खाता बैंक में खुल जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details