बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की लेटेस्ट हेडलाइन्स

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी हलचल तेज है. इस बीच विधान परिषद की 9 सीटों के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, आज से सभी क्वारंटीन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. देखें एक क्लिक में तमाम बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज

By

Published : Jun 15, 2020, 4:58 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • घोषित हुई विधान परिषद चुनाव की तारीख

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद के चुनाव होने हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने विधान परिषद के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.

  • बिहार में चल रहे क्वारंटीन सेंटर बंद

बिहार के सभी क्वारंटीन सेंटर बंद हो रहे हैं. ईटीवी भारत से इस पर बात करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सभी की अवधि पूरी हो चुकी है. ऐसे में कुछ को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

  • मांझी का अल्टीमेटम

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के दलों को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.

  • आरजेडी की चुनावी तैयारी

तेजस्वी ने कहा कि पहले लोगों की जान बचानी चाहिए उसके बाद चुनाव के बारे में सोचना चाहिए. जब चुनाव आयोग के सामने ऐसी बात होगी तब आरजेडी इसका जवाब देगा.

  • छटनी ग्रस्त कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की मांग

1 हजार 832 कंप्यूटर शिक्षकों की पुनः बहाली की मांग को लेकर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन आंदोलन के मूड में है. कंप्यूटर शिक्षकों की फिर से बहाली को लेकर एसोसिएशन की तरफ से इन दिनों लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकर चल रही है.

  • पटना-गया राजमार्ग याचिका पर सुनवाई टली

सोमवार को पटना-गया हाई-वे बदहाल सड़क मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब ये सुनवाई 22 जून को होगी. चीफ जस्टिस की खंडपीठ नहीं होने के कारण सुनवाई को टाली गई.

  • गया-औरंगाबाद सीमा पर सड़क हादसा

औरंगाबाद-गया सीमा पर सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हैं.

  • रास्ता विवाद को लेकर भिड़े ग्रामीण

बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया और बिहार के नवादा जिले के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

  • सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.सोमवार की घटना से सीएसपी संचालकों में दहशत और पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी है.

  • लेफ्टिनेंट बने सारण के आशीष

सारण जिले के मांझी क्षेत्र निवासी आशीष कुमार ने इसे चरितार्थ कर दिखाया है. आईएमए देहरादून में इंडियन आर्मी की पासिंग आउट परेड के बाद आशीष सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details