बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @10 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - राज्यपाल फागू चौहान

बिहार में हर साल चमकी बुखार से कई बच्चों की मौत हो जाती है. इस साल एसकेमसीएच में इससे निपटने के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं राज्य में कोरोना का कहर जारी है. 5 हजार से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं.

Patna
Patna

By

Published : Jun 9, 2020, 9:59 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5,247

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

SKMCH के पीकू वार्ड में चमकी से पीड़ित बच्चों को मिलने लगी विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं

डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि चमकी बुखार से निपटने के लिए अत्याधुनिक पीकू वार्ड के रूप में बड़ा आधुनिक और कारगर हथियार मिला है. जो चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के मृत्यु दर को कम करने में मददगार साबित होगा.

एयरफोर्स जवान की ड्यूटी के दौरान मौत

पंजाब के जालंधर में एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एक जवान की मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया.

शिक्षा में सबसे पीछे बिहार में शुरू हुआ देश का पहला वर्चुअल चुनावी प्रचार

बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि संभवतः कोरोना संक्रमण के बीच ही नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में अब बैठकें और रैलियां वर्चुअल मोड में ही होने का अनुमान है. इसलिए सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार रहें.

लक्की ड्रा के नाम पर साइबर अपराध

ठगों ने एक युवक का एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी मांगकर उसके खाते से चार बार में ऑन लाइन 44 हजार 6 सौ रुपये निकाल लिए. घटना के बाद पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

लॉक डाउन के बाद CM नीतीश आज पहली बार करेंगे ओपन कैबिनेट बैठक

लॉक डाउन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मंगलवार को ओपन कैबिनेट बैठक करेंगे. इस दौरान सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

आज से खुल गया पटना का चिड़ियाघर

पटना जू में दर्शक सिर्फ और सिर्फ वनस्पति क्षेत्र में ही घूमेंगे. इस दौरान पासधारी दर्शक के साथ-साथ टिकट से भी जू में भ्रमण किया जा सकेगा. प्रवेश द्वार पर दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पुलिस लाइन में SI की संदेहास्पद मौत

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि परिजनों की मांग पर चिकित्सकों की एक विशेष टीम पुलिस लाइन पहुंची. जहां शव का सैंपल लिया गया. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. हालांकि उनकी मौत कोविड-19 से हुई है कि नहीं इस बात का खुलासा सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के ऊपर हो रही फिजूलखर्ची को बंद करने का दिया निर्देश

राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार राजभवन में फिजूलखर्ची को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं. राज्यपाल ने बताया कि इससे बचत होने वाली रकम कोरोना संकट को देखते हुए बहुत कम है. फिर भी यह बचत इस संकट के समय महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

'47 हजार का महंगा अरमानी सूट क्यों नहीं पहन सकते तेजस्वी?'

तेजस्वी यादव के अरमानी सूट को लेकर जेडीयू के सवालों पर आरजेडी ने पलटवार किया है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सूट और शर्ट की कीमत को लेकर सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है. सच तो ये है कि सत्ता पक्ष के लोग नेता प्रतिपक्ष की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details