बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 4PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - etv bharat top ten news

बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, आज से प्रदेश में सभी मॉल और धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार काम करने की नसीहत दी गई है.

patna
patna

By

Published : Jun 8, 2020, 3:56 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

सिवान में 1 और 3 साल की बच्ची हुई कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 105 नए मामलों की पुष्टि के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,175 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 30 पहुंच गया है.

लालू यादव का CM नीतीश पर कटाक्ष

'बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ'

बिहार में खुल गए आज से मंदिरों के कपाट

बिहार में आज से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च, मॉल, होटल और रेस्तरां खुल गए हैं. इससे पहले सभी धार्मिक स्थलों को अच्छी तरह सेनेटाइज किया गया, थर्मल स्‍क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए धार्मिक स्थलों में 6 फिट की दूरी बनाया जाना अनिवार्य होगा.

भक्तों के लिए भगवान हुए 'UNLOCK'

अनलॉक 1.0 में 8 जून से देशभर के मंदिरों को खोला गया. इसी कड़ी में गया स्थित विष्णुपद मंदिर के कपाट भी महापूजा के बाद खोल दिए गए. मंदिर के पंडा समुदाय ने नारियल फोड़ कर महापूजा की और इसके बाद मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए. विष्णुपद मंदिर खुलने को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिखा.

तेजस्वी की नीतीश को सलाह

बिहार में आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा- 'हेडलाइन मैनेजमेंट छोड़िए, कोरोना मैनेजमेंट करिए.'

'NDA का चेहरा होंगे नीतीश'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जनसंवाद संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी चुनाव का चेहरा घोषित कर दिया है. इसके साथ ही अटकलों के तमाम बाजार ठंडे पड़ गए. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अमित शाह के इस बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि शाह ने स्थिति का मूल्यांकन करते हुए यह बयान दिया है.

अमित शाह ने CM नीतीश की तारीफ

कोरोना महामारी के समय सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की. इससे जेडीयू पार्टी में उत्साह है. अमित शाह विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एक बार फिर से लड़ने की बात दोहराई.

3 सीटों के लिए RJD में माथापच्ची

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक और महत्वपूर्ण चुनाव होने वाला है. दरअसल, बिहार विधान परिषद की 29 सीटें खाली हो चुकी हैं. जिन पर आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने की संभावना है. इनमें से 12 सीटें मनोनयन वाली हैं. वहीं, विधानसभा कोटे से जिन 8 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव होना है, उनमें से 4 सीटें महागठबंधन के खाते में गई हैं.

'RJD महागठबंधन में कर रही तानाशाही'

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने आरजेडी पर तानाशाही ना करने की नसीहत दी. रिजवान ने कहा कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन जल्द हो जानी चाहिए.

लॉकडाउन के दौरान 2 हजार 444 लोग गिरफ्तार

पूरे बिहार में कुल 2 हजार 264 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही 2 हजार 444 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पूरे बिहार में कुल 86 हजार 890 वाहनों को भी सीज किया गया है. लॉकडाउन में कुल 20 करोड़ 90 लाख 74 हजार 572 रुपये का फाइन वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details