बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 4PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से तैयारियां जोर शोर से चल रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र को तेजस्वी ने मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. बिहार की टॉप टेन खबरों को पढ़ें.

patna
4 बजे की टॉप टेन खबर

By

Published : Jun 6, 2020, 4:01 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • प्रवासी मजदूरों के समर्थन में आरजेडी का पोस्टर

पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रवासियों की तरफ से जारी पत्र पर सियासत कम नहीं हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक पोस्टर जारी किया है. तेजस्वी यादव ने खुद उस पोस्टर को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में लगाया.

  • 22 जून तक मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकिशन

बिहार निर्वाचन आयोग ने चुनाव तैयारी में तेजी से जुटा है. निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए है. वहीं, फिजिकल वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी 22 जून तक सौंपने का निर्देश दिया गया है.

  • चिराग का दावा- चुनाव तय करेगा बिहार का भविष्य

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' अभियान के तहत बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना पार्टी का संकल्प है. बिहार की सभी 243 सीटों पर पार्टी तैयारी कर रही है.

  • रफ्तार पकड़ रहा कोरोना

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 47 नए मामले सामने आते ही कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 4 हजार 745 हो गई है. जबकि 2, 233 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

  • गुप्त मीटिंग पर मांझी की सफाई

शुक्रवार देर रात तक उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और मांझी के बीच बैठक हुई. इस पर पूर्व सीएम ने सफाई दी. उनका कहना है कि ये एक अनौपचारिक बैठक थी. मांझी के मुताबिक 20 जून से पहले महागठबंधन में सब ठीक हो जाएगा.

  • सोमवार से खुल रहा है महावीर मंदिर

केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार पटना के महावीर मंदिर को सोमवार से खोला जाएगा. मंदिर खुलने के बाद भीड़ से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन ने बड़े कदम उठाए गए हैं. सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे.

  • अत्याधुनिक पीकू वार्ड का ऑनलाइन उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में देश के पहले अत्याधुनिक पीकू वार्ड का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. 72 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का पीकू वार्ड में निर्माण कराया गया है. इसके अलावा सदर अस्पताल के मातृ शिशु सदन का भी सीएम ने उद्घाटन किया.

  • सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर होंगे शुरू

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को फिर से शुरू करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सावधानियां बरतते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जल्द ही इसे प्रारंभ किया जाएगा.

  • UNLOCK-1 में पेट्रोलिंग होगी तेज

कर्फ्यू खत्म होने तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम कड़ा पहरा देगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को अनलॉक-1 में शहर के चौक-चौराहों से गली-मोहल्लों तक पेट्रोलिंग टीम से कड़ा पहरा दिलवाने का निर्देश जारी किया है. पुलिस कर्फ्यू खत्म होने तक इलाके का जायजा लेगी.

  • प्रवासी मजदूरों के दर्ज होंगे मतदाता सूची में नाम

बिहार सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 से 25 लाख प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. 15 लाख से अधिक लौटे प्रवासी मजदूर तो क्वारंटीन सेंटरों में रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details