बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 10 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - मुंगेर विश्वविद्यालय

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में अबतक 4326 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, मानसून को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अंदेशा जताते हुए लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 4, 2020, 10:00 AM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4326
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कुख्यात दिनेश मुनि पुलिस एनकाउंटर में ढेर
एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि मारा गया. वह एसएचओ आशीष सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था और फरार चल रहा था.

इस बार भी बिहार में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून मुख्यत: जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ये चार महीने होते हैं. इस बार 895 मिलीमीटर से लेकर 1050 मिलीमीटर के आस-पास तक बारिश होने के आसार है.

बोधगया में पर्यटन व्यवसाय को एक अरब से ज्यादा के नुकसान का अनुमान
आठ जून से मंदिरों को खोलने की घोषणा को लेकर बोधगया के व्यापारियों में खुशी की लहर है. खासकर फुटकर और छोटे दुकानदार आठ जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पटना में महिलाएं बना रही हैं पीपीई किट
बुटीक संचालिका श्वेता कुमारी ने बताया कि उनके बुटीक का लोन अकाउंट सेंट्रल बैंक में चल रहा है. बैंक में लोन के सिलसिले में मैनेजर के पास मिलने जाने पर बैंक मैनेजर ने उन्हें 13-14 पीस पीपीई किट बनाने का ऑर्डर दिया.

कोरोना संकटकाल में राजस्व पर पड़ा जबरदस्त असर
बिहार का ग्रोथ रेट पिछले एक दशक से डबल डिजिट में है. लेकिन, कोरोना संकटकाल में राजस्व की कमी से कई योजनाओं पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. ऐसे में राहत की बात ये है की बिहार सरकार केंद्र से कुल जीडीपी का 5% ऋण उगाही करने की अनुमति मांग रही थी और उसे केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. इससे बिहार सरकार 12 हजार 920 करोड़ से अधिक की राशि ऋण के रूप में वसूल कर सकेगी.

रोजगार मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता
अनुपम कुमार ने कहा कि 37 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 5 हजार 5 सौ लोग उठा रहे हैं. अभी 11 हजार 1 सौ 67 ब्लाक क्वॉरेंटाईन सेंटर में 4 लाख 29 हजार 1 सौ 74 लोग आवासित हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार मुहैया करना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं में बांटा गर्भनिरोधक किट
एसीएमओ डॉ सुनील कुमार ने बताया कि अस्पतालों में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के साथ अस्थायी साधनों की पर्याप्त उपलब्धता है. जिसमें बच्चों में अंतर रखने के लिए दवा और इंजेक्शन मुफ्त में दी जाती है.

BHU के छात्रों ने बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय को दी नई पहचान
मुंगेर विश्वविद्यालय बिहार के लोगो के लिए अखिल भारतीय डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वाराणसी जिले में स्थित बीएचयू के दो छात्रों ने बाजी मारी है.

लू से बचने के लिए नवादा सदर अस्पताल में बनाया गया वार्ड
नवादा में डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में 30 बेड का एयरकंडीशनर लू वार्ड बनाया गया है. मरीजों की देखरेख के लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details