बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 10 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - वर्चुअल रैली

पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4096 पहुंच गई है. वहीं, अबतक इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अनलॉक 1 में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Patna
Patna

By

Published : Jun 3, 2020, 9:57 AM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4096

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

3 साल से शोभा की वस्तु है गया में ई-टॉयलेट

गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि गया शहर में बंद पड़े ई-टॉयलेट को हमलोग जल्द शुरू करवा देंगे. साथ ही शहर में 25 स्थानों पर शौचालय का निर्माण 15 दिनों में हो जाएगा.

दियारा इलाके में चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग

कटिहार स्थित गंगा और कोसी नदी के संगम पर दियारा इलाके में चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

किशनगंज के ठाकुरगंज PHC में डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव

पॉजिटिव चिकित्सक के बेहतर इलाज के लिए उन्हें किशनगंज से पटना भेजा गया है. ठाकुरगंज पीएचसी में डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग डाक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है.

IPC जोगबनी सीमा के रास्ते नेपाल से अब तक 960 भारतीय लौटे स्वदेश

आईसीपी जोगबनी भारत नेपाल सीमा के रास्ते भारत और नेपाल के लोगों को उनके देश भेजा जा रहा है. इस क्रम में सोमवार तक 960 भारतीय जोगबनी के रास्ते भारत आए और 992 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजा गया.

आज पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे CM

सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अनलॉक- 1 में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री सभी पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकाय के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों के साथ संवाद कर लोगों में जागरुकता कार्यक्रम को लेकर जानकारी देंगे.

वर्चुअल रैली को लेकर BJP का पलटवार

बीजेपी नेता ने तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचारी हैं और गरीब जनता की जमीन हड़प कर मॉल बनाते हैं. वे जनता के लिए कब से सोचने लगे?

समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक ने 7 लोगों को कुचला, 2 की मौत

लोगों ने बताया कि ट्रक मुसरीघरारी की ओर से हलई ओपी की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर पहुंचने के बाद ट्रक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए भागने लगा.

पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अपराधियों की भी हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग

पटना पुलिस कोरोना को लेकर थाने में खास एहतियातन बरत रही है. थाने में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कश्मीर से लौटे प्रवासी बेतिया में बना रहे बल्ले

प्रवासी श्रमिक अबुलैस और मोहम्मद फैयाज का कहना है कि हम आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. अगर सरकार से हमें रोजगार के लिए मदद मिल जाती, तो हम अपना गांव छोड़कर कश्मीर काम करने नहीं जाते और यहीं पर रह कर क्रिकेट बल्ला बनाने का काम करते और साथ में लोगों को भी रोजगार देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details