बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार लॉकडाउन न्यूज

पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के 1.90 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, लॉकडाउन की वजह से बंद ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है.

bihar
bihar

By

Published : Jun 1, 2020, 1:00 PM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरेंः

भारत में कोरोना के मामले

पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में अब तक 1.90 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. लगभग सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है.अबतक कुल 1520 मरीज ठीक हुए हैं.

डीएम कुमार रवि को फेम इंडिया के सर्वें में पहला स्थान

फेम इंडिया मैगजीन के बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट इन इंडिया में पटना के डीएम कुमार रवि, दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार का नाम शामिल किया गया है. इस सूची के जारी होने के बाद जिले में खुशी का माहौल है.

आज से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

लॉकडाउन की वजह से काफी समय से ट्रेनों का परिचालन बंद है. सोमवार से देशभर में ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया. इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाएं हैं. साथ ही यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पटना एयरपोर्ट से 2 जोड़ी नए विमान सेवा की शुरुआत

पटना एयरपोर्ट पर अभी भी सामान्य रूप से सभी शहरों के लिए उड़ान बहाल नहीं हो पाई है. धीरे-धीरे विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

गंगा दशहरा के मौके पर लॉकडाउन पर भारी आस्था

गंगा दशहरा के दिन सुबह गंगा में स्नान करने का रिवाज है. मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा मां पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है.

आज 31 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार

बिहार आने वाली 23 ट्रेनों में सबसे अधिक तमिलनाडु की पांच ट्रेन से 6750, कर्नाटक की चार ट्रेन से 5400, दिल्ली की 3 ट्रेन से 4050, गोवा की दो ट्रेन से 2700, पश्चिम बंगाल की दो ट्रेन से 2700, त्रिपुरा की एक ट्रेन से 1350 और पंजाब की एक ट्रेन से 1350 प्रवासी पहुंचेंगे.

केंद्र सरकार की हर गाइडलाइन का बिहार में होगा अनुपालन

भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन 5 की घोषणा हो चुकी है. जिसका बिहार में पूरी तरीके अनुपालन किया जाएगा. इस बार इस गाइडलाइन से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.

आज से देश हो रहा 'अनलॉक'

करीब ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद आज देश अनलॉक हो रहा है. बता दें, बीते रोज लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो चुका है और एक जून से 'अनलॉक-1' शुरू होने जा रहा है. इसमें कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर बाकी पूरे देश में काफी हद तक छूट दी गई है.

PM मोदी ने BJP के सप्तऋषि से की मन की बात

बूथ स्तर पर बने बीजेपी के सात सदस्यीय टीम (सप्तऋषि) ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी. उसके बाद काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने सप्तऋषि सदस्यों के साथ मोदी की कही बातों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details