बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7AM: जानें बिहार की सुबह की बड़ी खबरें - top ten news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 16 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 3185 पहुंच चुका है. दूसरी तरफ बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच भी अपराधी आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश की अन्य खास खबरों के लिए डालें एक नजर..

top ten news
top ten news

By

Published : May 29, 2020, 7:00 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

  • कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर लगी मुहर

गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना के लिए राशि, कंटीजेंसी फंड, विभिन्न विभागों में पदों का सृजन, ट्रांसपोर्ट टैक्स, राजकीय समारोह आदि जैसे 13 विभिन्न एजेंडे पर कैबिनेट में मुहर लगाई गई.

  • नेपाल ने भारत का पानी रोका!

इंडो-नेपाल भिखनाठोड़ी बॉर्डर पर नेपाल ने भारत में सप्लाई होने वाले पानी पर रोक लगा दी है. इसको लेकर बॉर्डर पर तनाव का माहौल है. वहीं, हजारों किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • 5,79,908 श्रमिकों का क्वॉरंटाइन पीरियड पूरा

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय से ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

  • हिरासत में लिए गए 22 म्यांमार के नागरिक

गिरफ्तार 22 यात्रियों के मरकज सदस्य होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, गिरफ्तार यात्रियों को बोधगया स्थित सिद्धार्थ होटल में रखा गया है.

  • प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

लॉकडाउन के बीच घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के बिगड़ते हालात के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने सदाकत आश्रम के गेट पर प्रदर्शन किया.

  • ट्रिपल मर्डर केस को लेकर तेजस्वी करेंगे गोपालगंज कूच

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर दिख रहा है. तेजस्वी यादव जहां अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाने की तैयारी रहे हैं. वहीं, हम पार्टी ने गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी दी है.

  • मंत्री सुरेश शर्मा ने दी चेतावनी

पटना में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने कई कमियों पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही.

  • युवक की गोली मारकर हत्या

अररिया में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या चार का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

  • 2 प्रवासियों की संदिग्ध हालात में मौत

खगड़िया से 2 युवक की मौत की खबर सामने आई है. दोनों युवक प्रवासी हैं. बताया जाता है कि एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. तो दूसरे युवक की मौत ट्रेन में हुई.

  • भूमि विवाद में 3 लोगों को लगी गोली

बेगूसराय के बाजितपुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. इसमें जमकर गोलीबारी भी की गई है, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details