बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अचानक उछाल आया है. वहीं, इससे निपटने के लिए सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है. एक क्लिक में पढ़ें तमाम बड़ी खबरें...बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें: कोरोना के 81 नए मामलेबिहार में कोराना पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवलार को अब तक 81 नये मामले सामने आए हैं. वहीं, मरीजो की कुल संख्या 830 पहुंच गई है. कोरोना पर समीक्षा बैठकसीएम नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए. वहीं, सीएम ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कीभागलपुर में टेस्टिंग हुई बंदभागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में कार्टेज खत्म होने से कोविड-19 टेस्ट बंद कर दिया गया है. अब पटना के RMRIमें जांच होगी.एसकेएससीएच में अलग हुआ कोरोना जांच सेंटर कोरोना और चमकी बुखार को लेकर एसकेएमसीएच अस्पताल से कोरोना सेंटर को अलग कर दिया है. ताकि एईएस से पीड़ित बच्चों का इलाज हो सके. विपक्ष से जवाब मांगती है सरकारकांग्रेस ने सत्तापक्ष की तरफ से विपक्ष से जवाब मांगने पर नाराजगी जताई है. प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गरीबों-मजदूरों के लिए कुछ व्यवस्था नहीं कर पा रहे. उलटेो विपक्ष से हिसाब मांग रहे हैं.ई-टिकट से 12 घंटे तक बिना किसी पास के यात्रा गृह मंत्रालय की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है. इसमें यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए घर या किसी स्थान से स्टेशन तक बिना किसी पास के जा सकेंगे. यात्रा के दौरान रेलवे ई-टिकट जिसके नाम से होगा वहीं इन सुविधाओं का लाभ ले पाएगा.बिहार में ट्रेन की शुरुआतबिहार के अंदर लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेन सेवा शुरु कर दी गई है. इसकी शुरुआत कैमूर से हुई. यह ट्रेन रोजाना कैमूर से दानापुर होते हुए कटिहार तक जाएगी. लॉकडाउन में 2008 लोगों की गिरफ्तारीलॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है. पुलिस ने कानून तोड़ने पर 2008 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 15 करोड़ का चालान काटा है.सस्ते दाम पर पीपीई कीट और मास्कबिहार के युवा उद्यमी गौरव चीन को चुनौती देते हुए सस्ते दामों पर पीपीई कीट, थ्री प्लाई मास्क और फेस स्लाइड बेच रहे हैं. सामान्य हो रहा जनजीवनकोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद राजधानी पटना में जनजीवन सामान्य हो रहा है. जिला प्रशासन रियायत धीरे-धीरे रियायत दे रहा है.