बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @10AM: जानें बिहार की सुबह की बड़ी खबरें - लॉकडाउन के कारण युवक ने की खुदकुशी

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच प्रवासी मजदूरों के प्रदेश आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज

By

Published : May 10, 2020, 10:22 AM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

  • 38 में से 37 जिले कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में और 32 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

  • प्रवासियों का बिहार आगमन जारी

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की घर वापसी तेज हो गई है. रविवार को विभिन्न राज्यों से 14 ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी. इन ट्रेनों से 17 हजार 54 लोग आएंगे.

  • पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की मांग

बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसन खान ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन पुलिस अधिकारियों और जवानों का सैंपल टेस्ट कराया जाए, जो हॉट स्पॉट कंटेनमेंट जोन और अन्य संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं.

  • लॉकडाउन के कारण युवक ने की खुदकुशी

लॉकडाउन के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, उसने बाजार से कर्ज ले रखा था. लेकिन, दुकान बंद होने के कारण वह कर्ज चुकाने में असमर्थ महसूस करने लगा था.

  • कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाका सील

शनिवार को जहानाबाद के वार्ड नंबर 31 में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है.

  • CM ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी व रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई विभागों के प्रधान सचिव से रिपोर्ट ली और कई निर्देश दिये.

  • कर्नाटक में प्रवासी मजदूरों ने लगाई CM से गुहार

लॉकडाउन की 24 मार्च को हुई घोषणा के बाद से कर्नाटक में फंसे बिहारी के श्रमिक अपने घरों को लौटना चाहते हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगा रहे है.

  • HC का BCECEB के फैसले पर मुहर

पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार व बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के उस निर्णय को सही ठहराया है, जिसमें मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग में बिहार से एमबीबीएस व बीडीएस पास छात्र ही भाग लेंगे.

  • 'प्रदेश में राजनीतिक कोरोना फैला रहे हैं तेजस्वी'

बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश में राजनीतिक कोरोना फैला रहे हैं.

  • प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

कोरोना संक्रमण को लेकर दूसरे प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों का आना जारी है. इन श्रमिकों को सीतामढ़ी में रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है. डीएम ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details