बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - liquor smugglers attack on police in Jehanabad

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6325 नए मरीजों की पहचान हुई, 4 की मौत भी... खगड़िया के बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी... भोजपुर में मामूली विवाद पर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM

By

Published : Jan 15, 2022, 8:57 PM IST

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection In Bihar) एक बार फिर तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6325 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 4 लोगों की इस वायरस के कारण जानें भी गई हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35916 हो गई है.

बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट शेयरिंग पर उलझी एनडीए, BJP-JDU आमने सामने, वीआईपी- हम भी दिखा रही दम
बिहार में विधान परिषद चुनाव होने हैं और सीटों को लेकर दावेदारी का दौर (NDA Stuck Over Seat Sharing ) जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फार्मूले को लेकर विवाद है और सभी दलों की ओर से दावे किए जा रहे हैं.

खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!
खेला होबे.... 2 शब्दों का यह संयोजन पिछले वर्ष बंगाल चुनाव के दौरान बेहद चर्चा में रहा लेकिन पिछले कुछ समय से यह दो शब्द बिहार की राजनीति में सबसे चर्चित शब्दों में से एक हैं. आरजेडी (RJD on Nitish Government) कई महीनों से खरमास बाद बिहार में खेला होने का दावा कर रहा है. अब जबकि खरमास बीत गया है तो इंतजार है उसके दावों की हकीकत जानने का.

खगड़िया के बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
खगड़िया के बेलदौर थाना पुलिस की (Road Accident In Khagaria) गाड़ी गड्ढे में पलट गई जिससे प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हादसे में प्रशिक्षु दारोगा की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

सब्जी बेचने वाला समर कैसे बना करोड़पति, एयर होस्टेस को पटाने के लिए उसने साल में 50 बार की हवाई यात्रा
पूर्णिया पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी शराब माफिया समर घोष (Liquor Mafia Samar Ghosh) ने बताया कि जिस दिन एयर होस्टेस की ड्यूटी रहती थी, उस दिन बिजनेस क्लास की टिकट वह मुंहमागी रकम देकर खरीदता था. 2019 से शुरू हुआ बिजनेस क्लास में उसका हवाई सफर 2020 तक तब तक जारी रहा, जब तक कि दोनों ने शादी नहीं कर ली.

मकर संक्रांति पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने किया ऑनलाइन दर्शन
वैशाली के हरिहर नाथ मंदिर (Worship of Baba Harihar Nath Temple Live ) की विशेष पूजा अर्चना का भक्तों ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शन किया. विष्णु और शिव के एक ही शिला में विराजमान होने की मान्यता के कारण इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल मंदिर को बंद रखने का आदेश है. पढ़ें पूरी खबर..

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर बैठक, रेल प्रशासन ने मांगी 10 दिन की मोहलत
लखीसराय के बड़हिया में ट्रेन ठहराव को लेकर बैठक (Meeting Regarding Train Stoppage in Barhiya in Lakhisarai) की गई. जिसमें, जिला प्रशासन, रेल संघ समिति सहित अन्य लोग शामिल हुए. बैठक में स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

Crime In Bhojpur: मामूली विवाद पर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, हालत गंभीर
भोजपुर के सिकरहटा थाना इलाके में डिलीवरी ब्वॉय से झड़प कर रहे अपने दोस्त को (Youth Shot By His Friend In Bhojpur) समझाने गए युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी है. गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है और उसे आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

जहानाबाद में शराब तस्करों ने खाकी पर किया हमला, घर में घुसी महिला SI तो लाठी से सिर फोड़ा
बिहार के जहानाबाद में शराब तस्करों ने एक बार फिर खाकी (liquor smugglers attack on police in Jehanabad ) पर हमला किया है. गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमले में एक महिला सब इंस्पेक्टर घायल हो गई है. हमला करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नशे में थी. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार पर्यटन विकास निगम में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार, पटना डीएम ने किया उद्घाटन
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत पटना के डीएम ने कंगन घाट स्थित बिहार पर्यटन विकास निगम में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर की क्षमता 200 बेड की है. फिलहाल 80 बेड शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details