पटना:आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthday) है. इस अवसर पर बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान (Special Vaccination Campaign) चलाया गया. एक दिन के विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार टॉप पर रहा. कोविन पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक 30.68 टीके लगाए गए. ये आंकड़ा किसी भी राज्य में हुए टीकाकरण में पहले स्थान पर है. एक दिन में 30 लाख के लक्ष्य को पार कर लिया. किसी भी राज्य के लिए एक दिन में इतने टीके लगाना एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका
आकड़ों के मुताबिक बिहार में 30.68 लाख टीकाकरण हुआ. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश विशेष टीकाकरण अभियान में काफी पीछे थे. देखें आंकड़े-
विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार बिहार में कुल 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछला लक्ष्य 27 लाख का था. बिहार में अब तक 5 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने की. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने की. अभियान की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को व्हाइट बोर्ड पर अपने हाथों से लिखकर जन्मदिन की बधाई भी दी.
बता दें कि बिहार में इससे पहले मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस बार उससे भी बड़ा अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया था. खुद मुख्यमंत्री इसक टीकाकरण की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शुरू किए गए अभियान के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार