बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रजनन दर में बिहार पहले पायदान पर, परिवार नियोजन को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा जागरूक - National Fertility Rate

बिहार में प्रजनन दर ( Bihar Fertility Rate) को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार कई ठोस कदम उठा रही है लेकिन इसके बावजूद अब भी प्रदेश फर्टिलिटी रेट के मामले में पहले नंबर पर है. प्रदेश का प्रजनन दर 2.98 है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 के अनुसार राज्य में प्रजनन दर 3.30 था. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Fertility Rate
Bihar Fertility Rate

By

Published : May 21, 2022, 1:52 PM IST

Updated : May 21, 2022, 2:01 PM IST

पटना:नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 (National Family Health Survey-5) की हालिया रिपोर्ट को देखें तो बिहार में फर्टिलिटी रेट (Top Position Of Bihar In Fertility Rate ) देशभर में सर्वाधिक है. हालांकि पिछले 5 वर्षों में यह 3.30 से घटकर 2.98 पर आई है लेकिन देश के नेशनल फर्टिलिटी रेट (National Fertility Rate) 2.17 से यह अब भी काफी अधिक है. प्रदेश में सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि आगामी 10 वर्षों में फर्टिलिटी रेट एक प्रतिशत कम करने पर सरकार काम कर रही है.

पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे:राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस -5) की एक नवीनतम रिपोर्ट में पाया गया है कि परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक विधियों का उपयोग मेघालय में सबसे कम है. इसके बाद मिजोरम और बिहार का स्थान है. राज्यों में गर्भनिरोधक विधि का उपयोग मेघालय में 27 प्रतिशत, मिजोरम में 31 प्रतिशत और बिहार 56 प्रतिशत में सबसे कम है. जबकि ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में यह 74 प्रतिशत है. राज्यों में, वर्तमान में विवाहित महिलाएं उत्तर पूर्व क्षेत्र के सभी छोटे राज्यों में गर्भनिरोधक विधियों का उपयोग कर रही हैं. हालांकि, सिक्किम और त्रिपुरा में यह अनुपात अपेक्षाकृत कम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में गर्भनिरोधक विधियों का उपयोग लद्दाख में सबसे कम 51 फीसदी और चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा 77 फीसदी है.

चलाया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम:परिवार नियोजन को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महीने के प्रत्येक 21 तारीख को परिवार नियोजन का जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें नव दंपतियों को दो बच्चे के बीच 3 साल का अंतर रखने के लिए समझाया जाता है. इसके साथ ही कंडोम के इस्तेमाल और प्रेग्नेंसी रोकने वाली एंटीसेप्टिक पिल्स इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी जाती है. यह नव दंपतियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, पुरुषों के बीच कैंप लगाकर कंडोम बांटे जाते हैं. वहीं महिलाओं को छाया और माला एम का टेबलेट गर्भ रोकने के लिए दिया जाता है.

परिवार नियोजन को लेकर महिलाएं जागरूक: इसके अलावा अंतरा इंजेक्शन के बारे में भी महिलाओं को बताया जाता है कि किस प्रकार इंजेक्शन के इस्तेमाल से 3 महीने के लिए अनचाहे प्रेग्नेंसी के खतरे से बच सकती हैं. सरकार की तरफ से भले ही कोशिशें हो रही है लेकिन परिवार नियोजन कि जो रिपोर्ट सामने आ रहे हैं उसकी मानें तो परिवार नियोजन के उपायों में पुरुष काफी पीछे हैं और महिलाएं अधिक सक्रिय हैं. अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए पुरुषों द्वारा कंडोम का कम इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं महिलाएं एंटीसेप्टिक पिल्स का अधिक इस्तेमाल कर रही हैं, जिस वजह से महिलाओं में कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं.

डॉक्टर ने दिया ये सुझाव:पटना के मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ब्रेस्ट ऑकोलॉजिस्ट डॉक्टर निहारिका रॉय ने बताया कि बिहार में फर्टिलिटी रेट नेशनल फर्टिलिटी रेट से काफी अधिक है. ऐसे में अगर प्रदेश की विकास की बात करें तो जरूरी है कि सबसे पहले फर्टिलिटी रेट को कंट्रोल करें. फर्टिलिटी रेट अधिक होगी तो पर कैपिटा इनकम कम ही होगा. फर्टिलिटी रेट कम करने के लिए गर्भनिरोध के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए जो उपाय हैं, वह किया जाए.

"महिलाओं की शादी 21 वर्ष की उम्र के बाद हो. दो बच्चों के बीच में कम से कम 3 साल का गैप हो और सरकार इसको लेकर प्रचार प्रसार अधिक करें. छोटा परिवार सुखी परिवार और छोटा परिवार सुखी परिवार कैसे होता है, बड़े परिवार के क्या नुकसान हैं और परिवार नियोजन क्यों जरूरी है, इन सब पर छोटी अवधि के फिल्म बनाकर लोगों के बीच दिखाया जाए. मीडिया का भी फर्टिलिटी रेट को कम कराने में बड़ा योगदान रहने वाला है और मीडिया को इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना होगा."- निहारिका रॉय, डॉक्टर, मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

एंटीसेप्टिक पिल्स और इंजेक्शन के साइड इफेक्ट:डॉक्टर निहारिका रॉय ने बताया कि अभी हालिया रिपोर्ट को देखें तो अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए उपायों में पुरुष कम सक्रिय नजर आ रहे हैं और महिलाएं अधिक एंटीसेप्टिक पिल्स का इस्तेमाल कर रही हैं. महिलाएं एंटीसेप्टिक पिल्स का इस्तेमाल करें या फिर अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए अंतरा का इंजेक्शन ले, दोनों का अधिक अवधि तक इस्तेमाल महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक होता है. यह इसलिए क्योंकि पिल्स हो या फिर इंजेक्शन, यह हार्मोनल होता है और महिलाओं के शरीर पर सीधे इसका असर दिखता है.

महिलाएं इन बातों का रखें खास ख्याल:महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की सबसे प्रमुख वजह प्रेगनेंसी रोकने वाली पिल्स है. उन्होंने कहा कि कई रिसर्च में यह देखा गया है कि जो महिलाएं गर्भनिरोध के लिए पिल्स का इस्तेमाल अधिक करती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बहुत बढ़ जाता है. जो महिलाएं लगातार पांच साल पिल्स का इस्तेमाल करती हैं वह बेस्ट कैंसर के हाई रिस्क जोन में होती हैं. आज महिलाओं में कैंसर के मामले में एक तिहाई मामले ब्रेस्ट कैंसर के हैं और इनमें से अधिकांश की हिस्ट्री पिल्स कंज्यूम का रहता है.

'कंडोम का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर उपाय': उन्होंने कहा कि कंडोम का कोई साइड इफेक्ट नहीं है ऐसे में गर्भनिरोध के लिए जरूरी है कि पुरुष अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें. अपनी महिलाओं को स्वस्थ रखें. महिलाएं भी पिल्स का इस्तेमाल करना कम करें क्योंकि यह पिल्स ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर का भी एक कारक होता है. उन्होंने कहा कि अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल ही सबसे बेहतर तरीका है.

एनएचएफएस की रिपोर्ट: सर्वे में आगे कहा गया है कि गर्भनिरोधक विधि का ज्ञान भारत में लगभग सार्वभौमिक है. वर्तमान में विवाहित महिलाओं और 15-49 आयु वर्ग के पुरुषों में से 99 प्रतिशत से अधिक गर्भनिरोधक की कम से कम एक विधि जानते हैं. वर्तमान में विवाहित महिलाओं में से आधे से अधिक 52 प्रतिशत और पुरुष 52 प्रतिशत आपातकालीन गर्भनिरोधक के बारे में जानते हैं. वर्तमान में विवाहित महिलाओं में से आधे से अधिक और वर्तमान में विवाहित पुरुषों में से एक चौथाई से अधिक लैक्टेशनल एमेनोरिया विधि (एलएएम) के बारे में जानते हैं.

35 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि गर्भनिरोधक अपनाना महिलाओं का काम :ताजा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की रिपोर्ट के अनुसार करीब 35.1 प्रतिशत पुरुषों का मानना ​​है कि गर्भनिरोधक अपनाना 'महिलाओं का काम' है जबकि 19.6 प्रतिशत पुरुषों का मानना ​​है कि गर्भनिरोधक का उपयोग करने वाली महिलाएं ‘स्वच्छंद’ हो सकती हैं. एनएफएचएस -5 सर्वेक्षण में देश के 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के 707 जिलों से करीब 6.37 लाख नमूना घरों में आयोजित किया गया. सर्वेक्षण में 7,24,115 महिलाओं और 1,01,839 पुरुषों को शामिल किया गया.

पढ़ें:पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 21, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details