बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अगर नीतीश कुमार BJP से अलग होते हैं तो RJD गले लगाने को तैयार', देखें बिहार की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज ऑफ पटना

बिहार में बड़े सियासी बदलाव के संकेत, CM नीतीश ने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात,अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली बोधगया में होटल व्यवसाय पर ग्रहण! 30 करोड़ का सालाना नुकसान,'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला, पढ़ें पूरी दस खबरें...

TOP NEWS@ 1PM
TOP NEWS@ 1PM

By

Published : Aug 8, 2022, 1:18 PM IST

1.बिहार में बड़े सियासी बदलाव के संकेत, CM नीतीश ने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात
बिहार की राजनीति में बहुत जल्द बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बात की है. वहीं पिछले कुछ महीनों से बीजेपी और जदयू के बीच की तल्खी खुलकर सामने आई है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि बिहार सरकार से बीजेपी को आउट किया जा सकता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

2.अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली बोधगया में होटल व्यवसाय पर ग्रहण! 30 करोड़ का सालाना नुकसान
बोधगया के होटल व्यवसाय (Hotel Business In Bodh Gaya) की स्थिति चौंकाने वाली है. यहां कोरोना काल के पहले होटल व्यवसाय करीब 30 करोड़ से अधिक का होता था, जो कि अब एक से दो करोड़ के बीच सिमट कर रह गया है. कई होटलों में ताले लग चुके हैं, तो कई बंदी की कगार पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

3.'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में अगले दो दिनों कुछ बड़ा होने वाला है. सूत्रो की माने तो राज्य की एनडीए (Bihar NDA) सरकार में उठापटक होने की बात कही जा रही है. इस बीच, चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला किया है..

4.'अगर नीतीश कुमार BJP से अलग होते हैं तो RJD गले लगाने को तैयार', शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान
बिहार में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. सभी की नजर कल होने वाली जेडीयू की मीटिंग (CM Nitish Called MLA MP Meeting) पर टिकी है. इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम हम बीजेपी की नीतियों के खिलाफ हैं, अगर नीतीश उनसे अलग होते हैं, तो हम उनके साथ जरूर जाएंगे.

5.हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर, अंतिम सोमवारी पर विशेष शृंगार और आरती
सावन माह में महादेव की पूजा (Worship of Mahadev in month of Sawan) होती है. भक्त शिवालयों में जाकर महादेव को प्रसन्न करने के लिए अभिषेक करते हैं. ऐसा माना जाता है शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप, रूद्राष्टक, शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करने से भोले शंकर प्रसन्न होते हैं. ऐसी मान्यता है कि महादेव को दूध, घी,अकवन का फूल, धतूरे, बेला का फूल, हरसिंगार का पुष्प, सरसों तेल, कुसुम का फूल, आक, अलसी, शमी पत्र, ईख का रस चढ़ाने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं.

6.गया में प्रभावती अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे नवजात
गया में प्रभावती अस्पताल के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit In Gaya) से आग लग जाने से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शिशु वार्ड में आग लग जाने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

7. हरित सावन महोत्सव में शामिल हुईं MLA श्रेयसी सिंह, हरे परिधानों में सजी महिलाओं ने मचाया धमाल
जमुई में हरित सावन महोत्सव (Harit Sawan Mahotsav In Jamui) धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने पहुंचकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. विधायक ने कहा कि आज की भागती-दौड़ती जिंदगी ने सावन का उल्लास खत्म कर दिया है. ऐसे आयोजनों से ही इसे जीवित किया जा सकता है.
8. बिहार में किसान बना खरबपति, बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए ₹6833 करोड़, जानें क्या है मामला?
लखीसराय जिले किसान सुमन कुमार के कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक के डीमेट अकाउंट में 68 अरब से ज्यादा रुपए क्रेडिट (Suman kumar became billionaire in Lakhisarai ) हो गये हैं. खाते में एक साथ इतनी बड़ी राशि क्रेडिट होने से खाता धारक परेशान है. पढ़ें पूरी खबर..

9.बोले ललन सिंह- RCP को देर सबेर जाना ही था... 'उनका तन यहां और मन कहीं और था'
जेडीयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरसीपी के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया (jdu President Lalan Singh) दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि RCP को देर सबेर जाना ही था. उनका तन यहां था और मन कहीं और था. पढ़ें पूरी खबर-

10. श्रावणी मेला जाने की बात कहकर निकली युवती की बगीचे में मिली डेडबॉडी, हत्या की आशंका
बेगूसराय में एक किशोरी का शव बरामद (Dead Body Of Girl Found In Begusarai) हुआ है. बखरी थाना क्षेत्र के सादिपुर गांव की रहने वाली नंदलाल सदा की 19 वर्षीय पुत्री लकी कुमारी का शव गांव के बगीचे से बरामद की गई. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका बताई जा रही है. हालांकि पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...


ABOUT THE AUTHOR

...view details