बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Bomb Blast In Lakhisarai

बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के पास विधानसभा में एक भी विधायक नहीं बचे हैं. वीआईपी के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और उसके नेता मुकेश सहनी को मंत्री पद गंवाना पड़ा. ऐसा गोवा में 5 साल पहले भी हुआ था, जब बीजेपी को समर्थन देने वाली एमजीपी के दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था और उनके नेता सुदिन धवलिकर से डिप्टी सीएम की कुर्सी छिन गई थी.

TOP NEWS OF BIHAR
TOP NEWS OF BIHAR

By

Published : Mar 28, 2022, 5:51 PM IST

मुकेश सहनी के साथ जो 'खेला' हुआ वैसा बीजेपी गोवा में 5 साल पहले 'खेल' चुकी है
बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के पास विधानसभा में एक भी विधायक नहीं बचे हैं. वीआईपी के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और उसके नेता मुकेश सहनी को मंत्री पद गंवाना पड़ा. ऐसा गोवा में 5 साल पहले भी हुआ था, जब बीजेपी को समर्थन देने वाली एमजीपी के दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था और उनके नेता सुदिन धवलिकर से डिप्टी सीएम की कुर्सी छिन गई थी.
शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना कटिहार का ये रेलवे स्टेशन, बंगाल की ट्रेनों से खुलेआम होती है ढुलाई
कटिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Katihar) इन दिनों धड़ल्ले से हो रही है. बंगाल से आने वाली ट्रेनों से रोजाना शराब तस्कर शराब लेकर आते हैं और कटिहार जंक्शन से पहले मनिया हॉल्ट के पास इसे उतार लेते हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति बैग में शराब लेकर जाता दिखाई दे रहा है. पूछे जाने पर वो बताने से बचता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने फाड़े टिकट
बिहार विधानसभा में सदस्यों को फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) देखने के लिए टिकट दिया गया. लेकिन विपक्ष ने कश्‍मीर के पलायन पर बनी बहुचर्चित फिल्‍म को देखने से इंकार करते हुए टिकट को फाड़कर हवा में उड़ा दिया. इसपर बीजेपी ने निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर..

अनोखा फैसला: 2 पत्नियों के झगड़े के बाद बंटवारा.. '15 दिन पहली और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति'
छह बच्‍चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी बीवी को जब इसका पता चला तो वह पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचीं. परामर्श केंद्र के अधिकारी भी उनकी दास्‍तान सुनकर मुश्किल में पड़ गए. इसके बाद तीनों की सहमति से पति के बंटवारे का अनूठा फॉर्मूला निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर

Bomb Blast In Lakhisarai: लखीसराय के वलीपुर पूर्व गांव में बम ब्लास्ट, 4 बच्चे और 1 महिला जख्मी
बिहार में एक के बाद एक हो रहे धमाकों (Bihar bomb blast) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब लखीसराय में भीषण बम धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि एक घर के बाहर दरवाजे पर चार जिंदा बम रखा हुआ था. खेलते हुए एक बच्चे से बम नीचे गिर गया जिससे धमाका हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

JDU नेता का ऐलान- 'जो आरोपी का हाथ तोड़ेगा उसे 1 लाख 11 हजार रुपये देंगे'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमले से आक्रोशित जदयू नेता चंदन सिंह सम्राट ने आरोपी का हाथ तोड़ने पर 1.11 लाख इनाम देने का ऐलान किया (cash reward for breaking hand of cm nitish attacker ) है. उसने कहा कि यह मुख्यमंत्री पर नहीं बिहार पर हमला है.

बोले सांसद चिराग पासवान- 'सीएम नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी को बनाया गया बलि का बकरा'
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा हमलावर (MP Chirag Paswan attacked CM Nitish Kumar) रहते हैं. अब उन्होंने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने यहां तक आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के इशारे पर ही मुकेश सहनी को बलि का बकरा बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, आधा दर्जन अधिकारी व कर्मी घायल, कई राउंड फायरिंग
वैशाली में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन से ज्यादा उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी घायल (Many injured in Vaishali) हुए हैं. मौके पर कई राउंड गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है

CM की तस्वीर दिखाने पर 'फंसे' आरजेडी MLC सुनील सिंह, एक दिन के लिए सदन से निलंबित
सदन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाकर बोलना आरजेडी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Kumar Singh) को महंगा पड़ गया. सभापति ने उनको एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच आचार समिति करेगी. वहीं आरजेडी एमएलसी ने कहा कि अगर यह तस्वीर इतनी ही आपत्तिजनक है तो प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वालों को शो कॉज देना चाहिए. मैंने खुद से तो तस्वीर नहीं खींची है.

The Kashmir Files: फिल्म पर बिहार में सियासी संग्राम, विपक्ष बोला- 'देश को बांटने की हो रही है साजिश'
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बिहार में सियासी संग्राम है. कश्मीरी पंडितों का विस्थापन (Displacement of Kashmiri Pandits) और उन पर हुए अत्याचार को लेकर बनी इस फिल्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार विधानसभा में विधायकों को कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए टिकट दिए गए, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details