1.उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'
जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मोकामा में बीजेपी की हार (Upendra Kushwaha said BJP has given up) होनी तय है. पढ़िये, विस्तार से.
2.कुतिया ने दिया 'बकरे' को जन्म, अनोखे पिल्ले को देखने के लिए उमड़ रही भीड़, देखें VIDEO
बिहार के गोपालगंज में एक कुतिया ने बकरी की तरह दिखने वाले पिल्ले को जन्म (Bitch Gave puppy like Goat in Gopalganj) दिया. गांव वालों का दावा है कि ये पिल्ला बकरी की तरह बोलता है. अनोखे पिल्ले के जन्म से गांव वाले डरे भी हुए हैं. वो चाहते हैं कि इसकी जांच हो ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसा केसे हुआ?
3.किसानों के लिए मंत्री पद कुर्बान किया, जरूरत पड़ी तो आगे भी दूंगा: सुधाकर सिंह
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने मंत्री पद की कुर्बानी किसानों के लिए दी. जरूरत पड़ी तो वो आगे भी इसके लिए तैयार हैं. पढ़ें-
4.मुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार काे 142 उर्दू अनुवादक के साथ कुल 183 लोगों को नियुक्ति पत्र (nitish kumar distributed appointment letters) बांटे. मुख्यमंत्री ने खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो लगातार अधिकारियों को अधिक से अधिक बहाली करने के लिए कहते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए किए जा रहे कामों की भी चर्चा की. केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि दिल्ली वाले क्या कर देंगे कोई नहीं जानता है.
5. गोपालगंज में RJD प्रत्याशी ने 11 लोगों पर दर्ज करायी FIR, नामांकन रद्द होने की अफवाह का आरोप
गोपालगंज में राजद प्रत्याशी ने नामांकन रद्द होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए 11 लोगों पर गोपालगंज नगर थाने में केस कराया है. पढ़ें पूरी खबर..