बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - 9 बजे बिहार की 10 बड़ी खबरें

लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर और छात्र वापस बिहार लौट रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार पर मजदूर वादा खिलााफी का आरोप लगा रहे हैं. एक क्लिक में पढ़िए बिहार का पूरा हाल:

patna
patna

By

Published : May 5, 2020, 9:03 PM IST

Updated : May 5, 2020, 10:13 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • लॉक डाउन उल्लंघन में 1860 लोग अरेस्ट

24 मार्च से मंगलवार तक कुल 1821 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वही, 1860 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 57 हजार 767 वाहनों को जब्त भी किया गया है.

  • वज्रपात से 14 लोगों की मौत

बिहार में अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई है. बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देगी. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के मुताबिक सरकार इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है.

  • कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची 529

बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. लगातार संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ा 529 पहुंच चुका है.

  • सुशील मोदी पर मानहानी का केस

यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने डिप्टी सीएम पर सुशील मोदी पर डाक और ईमेल के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाया है. सुमो पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं ने सीएम राहत कोष में राशि जमा करवायी है. लेकिन डिप्टी सीएम गलत जानकारी दे रहे हैं.

  • क्वारंटाइन सेंटर से भागे लोगों पर FIR

कटिहार के क्वॉरेंनटाइन सेंटर से भागे 20 लोगों पर बिहार पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज करेगी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों से अपील करते हुए पुलिस की भी मदद करने की अपील की है.

  • लालू को मिले पैरोल

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पैरोल पर रिहा करने की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि महामारी के समय में उनके पिता का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ते जा रहा है.

  • 12वीं तक की किताबें ऑनलाइन

शिक्षा विभाग ने एक बड़ी पहल करते हुए 12वीं कक्षा तक के सभी किताबों को ऑनलाइन कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह का कहना है कि ऐसा बिहार में पहली बार हुआ है. इससे किताबों का झंझट खत्म हो गया है

  • दो प्रवासियों की मौत

युपी से झारखंड जा रहे 15 प्रवासी मजदूरों में से 2 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दुर्घटना कोइलवर पुल के बैरियर से टकराने के कारण हुई जहां, 2 मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 घायल हैं.

  • कोटा से विशेष ट्रेन रवाना

कोटा से विशेष ट्रेन के जरिए 1248 स्टूडेंट्स रवाना हो गए हैं. सभी स्टूडेंट्स बुधवार सुबह 8 बजे कटिहार पहुंचेंगे. कोटा से स्पेशल ट्रेनों के जाने का सिलसिला 6 मई तक जारी रहेगा.

  • सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

कर्नाटक से पटना पहुंचे लोगों ने नीतीश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि वो लोग सरकारी खर्च पर नहीं बल्कि टिकट कटा कर वापस आए हैं. सरकार ने टिकट के लिए 1050 रुपये की वसूली की है.

Last Updated : May 5, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details