बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि सरकार की कोई मंशा नई सेवा शर्त में संशोधन करने की नहीं है. साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से सूबे के शिक्षकों को दो टूक में साफ कह दिया है कि शिक्षकों को जो सुविधाएं मिल रही है वो काफी है.

top 10 news of bihar
top 10 news of bihar

By

Published : Mar 5, 2021, 7:28 PM IST

नई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन नहीं, बोले मंत्री- शिक्षकों को जो सुविधा मिल रही है वो काफी है
बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि सरकार की कोई मंशा नई सेवा शर्त में संशोधन करने की नहीं है. साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से सूबे के शिक्षकों को दो टूक में साफ कह दिया है कि शिक्षकों को जो सुविधाएं मिल रही है वो काफी है.

बदहाल हुआ 800 करोड़ की लागत से बना अस्पताल, 6 माह से डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन
800 करोड़ रुपए की लागत से बना जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लालफीताशाही के कारण बदहाली की दौर से गुजर रहा है. मेडिकल कॉलेज में न एम्बुलेंस है, न आईसीयू और न ही समुचित डॉक्टर.

गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
गोपालगंज: साढ़े 4 साल बाद गोपालगंज के खजूरबानी जहरीली शराब कांड में अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. अदालत ने कुल 13 दोषियों में 9 लोगों को फांसी और चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने के मामले में मंत्री मुकेश सहनी की सफाई, 'भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती'
विपक्षी विधायकों ने शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा किया. जिसके चलते विधान परिषद की कार्यवाही शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी दल मुकेश सहनी पर यह आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री के भाई ने सरकारी गाड़ी का उपयोग निजी कार्य में किया है.

मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
मुकेश सहनी मामले को लेकर विपक्ष, सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे.

सीतामढ़ी: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरा घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-कुशमारी पथ पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने दो युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम
नीतीश सरकार के मंत्री ने 'बेतुका' बयान दिया है. विपक्ष ने सदन में मुद्दे को उठाया और मीडिया ने 'साहब' से सवाल किया तो 'मालिक' यह कहकर निकल गए कि 'देखते हैं मैदान में किसने कितना दम है'.

लॉकडाउन में पटना जंक्शन ने पार्सल सप्लाई कर की करोड़ों की कमाई
कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भले ही आर्थिक संकट से लोगों को जूझना पड़ा हो, लेकिन इस दौरान पूर्व मध्य रेल अंतर्गत पटना जंक्शन ने पार्सल से जम कर कमाई की है. पटना जंक्शन से कोरोना लॉकडाउन के दौर में खाद्य सामग्री, मेडिकल इक्विपमेंट, के साथ अन्य सामग्रियों को लोगों तक पहुंचा कर रेलवे ने काफी अच्छी कमाई की है.

बिहार पुलिस ने हरियाणा के दो शराब तस्करों को कोडरमा से किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के दो और शराब तस्करों को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इनके पास से इनोवा गाड़ी, दो लाख 82 हजार रुपये कैश और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बंद उद्योगों को शुरू करने की मांग को लेकर RJD का विधानसभा पोर्टिको में हंगामा
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 11वें दिन आरजेडी के सदस्यों ने बंद उद्योगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और चीनी मिलों को फिर से चालू करवाने की मांग उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details