बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Government school children

तेजस्वी यादव पटना आते ही एक्टिव हो गए हैं. जहां एक ओर वह विधानमंडल सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर जगदानंद सिंह और तेज प्रताप प्रकरण को डैमेज कंट्रोल करने में जुट गए.

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

By

Published : Feb 18, 2021, 7:04 PM IST

पटना पहुंचते ही डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी! जगदानंद सिंह से बंद कमरे में बात
तेजस्वी यादव पटना आते ही एक्टिव हो गए हैं. जहां एक ओर वह विधानमंडल सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर जगदानंद सिंह और तेज प्रताप प्रकरण को डैमेज कंट्रोल करने में जुट गए.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर बोले तेजस्वी- जनता के खिलाफ काम कर रही सरकार
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है. रोजगार और महंगाई पर भी ये लोग बात भी नहीं करते हैं.

विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
नीतीश कुमार के जन्मदिन को जदयू विकास दिवस के रूप में मनाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार के बाहर भी पार्टी के कार्यकर्ता विकास दिवस का आयोजन करेंगे.

पटना: CM नीतीश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग के साथ की समीक्षा बैठक
पटना में सीएम नीतीश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है.

बिहार बजट: राजस्व जुटाने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग पर रहेगी सरकार की नजर
बिहार सरकार के राजस्व का बड़ा स्रोत खान और भूतत्व विभाग है. बिहार में 2016 से शराब बंदी है, जिसके चलते शराब से आने वाला राजस्व बंद हो गया है.

बोले तेजस्वी: लालू यादव की तबीयत नहीं है ठीक, कोर्ट पर है भरोसा, मिलेगी बेल
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की तबीयत ठीक नहीं है. डॉक्टर की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. न्यायालय पर भरोसा है, बेल मिलेगी.

कई नेताओं के जेडीयू में जाने पर बोले लोजपा प्रवक्ता- ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं
लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने केशव सिंह की ओर से दिए गए बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ऐसे नेताओं की लोजपा पार्टी में जरूरत नहीं है.

अगली क्लास में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चे
बिहार में कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. वहीं, कैच अप क्लास के जरिए 3 महीने में बच्चों को पिछले क्लास की पढ़ाई कराई जाएगी.

ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि हमें अच्छा काम करना है और बिहार को पर्यटन के मामले में सबसे ऊपर लाकर दिखाना है. और हम इसके लिए लगातार काम करेंगे.

IPL Auction 2021 : पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिले के लिए दिए 8 करोड़ रुपये
जाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details