बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,140 अब तक 97 की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 280 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,140 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 97 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
पालीगंज : शादी में शामिल होकर कोरोना संक्रमित 79 मरीज हुए स्वस्थ, दूल्हे की हुई थी मौत
पालीगंज में शादी के दौरान कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव हुए सभी 79 मरीज ठीक होकर घर वापस आ गए हैं. जिसके बाद उनके घरों और पड़ोस में खुशी का माहौल है. लेकिन सील किए गए इलाके के लोग सरकार से मेडिकल जांच टीम भेजकर संदिग्ध लोगों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
किशनगंज में लगाया गया 72 घंटे का लॉक डाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने किशनगंज में 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. बता दें कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर है. बीते कई दिनों में नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डों में अब तक 39 कोरोना के मरीज मिले हैं.
चुनावी मोड में नीतीश, आज से JDU की वर्चुअल बैठकों की होगी शुरुआत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली और बैठकों की रणनीति अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी 7 अगस्त को बिहार में राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.