बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरेंः
बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक
तेजस्वी यादव ने कहा कि दो लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं. बिहार में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन बीजेपी को रैली और चुनाव की चिंता है. बीजेपी डिजिटल रैली की तैयारी में जुटी है. उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ सत्ता की भूख और नशा है और वे लोग इसी को पूरा करने में लगे रहते हैं.
गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया को बताया शहीद
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रह्मेश्वर मुखिया जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' इस ट्वीट के साथ गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की फोटो भी साझा की है. इसके बाद आरजेडी और कांग्रेस गिरिराज सिंह पर निशाना साध रही हैं.
नीतीश राज को लालू यादव ने अपने अंदाज में दिए 18 नाम
लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक रूप से ट्वीट कर लिखा गया, 'पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज, दलदल राज, अनर्गल राज, वाक्छल राज, निष्फल राज, विफल राज, अमंगल राज, कोलाहल राज, हलाहाल राज, अकुशल राज, बंडल राज, अड़ियल राज, मरियल राज, घायल राज, इलीगल राज, अनैतिक राज, दुशासन राज, विश्वासघाती राज.' इन पंद्रह नामों को ट्वीट किया गया है. इसके साथ ही ट्वीट में आगे लिखा गया, 'इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज.'
बिहार में 30 लाख से ज्यादा गरीबों को अभी राशन कार्ड का इंतजार
बिहार में लॉक डाउन के दौरान लाखों परिवार ऐसे थे जो भुखमरी का शिकार हो गए. इन हालातों में सरकार ने बिना राशन कार्डधारी परिवारों के लिए भी राशन कार्ड बनाने की घोषणा की थी. सर्वे कराने के बाद 30 लाख गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की बात कही गई थी. इसके लिए 30 मई तक की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका.
बिहार में कोरोना के ताजा मामलें