बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर कभी भी इमरजेंसी सिचुएशन क्रिएट हो सकता है. ये कहना है लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उमेश प्रसाद का. पढ़ें पूरी खबर.....

TOP TEN @7PM
TOP TEN @7PM

By

Published : Dec 12, 2020, 7:00 PM IST

लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है.

सुशील मोदी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, बोले- केंद्र से करूंगा बिहार के विकास के लिए काम
सुशील मोदी ने निर्विरोध जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यसभा सभापति सह उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने शपथ दिलाई.

बिहार में कैसे हो 'क्राइम कंट्रोल' ? CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बिहार में कानून व्यवस्था सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है. आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले 15 दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने तीसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए. बढ़ते अपराध की वजह से सीएम ने अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई. मीटिंग के बाद सीएम ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

कृषि बिल के समर्थन में रविवार से बिहार में BJP करेगी किसान सम्मेलन, चौपाल का भी होगा आयोजन
किसान बिल के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने भी किसान बिल के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए ठोस रणनीति बनायी है. अब पूरे बिहार में सम्मेलन और चौपाल के जरिए जनता तक पहुंचने की बीजेपी की तैयारी है.

खगड़िया: जदयू नेता हत्या मामले में चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
खगड़िया में जदयू नेता हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में मास्टरमाइंड की तलाश जारी है.

सुशासन राज में सिर्फ अवैध शराब की चिंता, अपराध की नहीं: रणविजय साहू
बिहार में बढ़ते ग्राफ को लेकर अब विपक्ष ने हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है. विपक्ष के तेज होते तेवरों पर अब सत्ता पक्ष ने भी अपनी जुबानी जंग में जंगलराज का बखान करने से चूक नहीं रहे हैं. बढ़ते क्राइम रेट को लेकर अब कड़ाके की ठंड में सियासी कड़ाही गर्म हो चुकी है.

सिद्दीकी की हार की वजह बनने वाले जिलाध्यक्ष को RJD ने पार्टी से निकाला
राष्ट्रीय जनता दल इस बार अपने उन सभी कार्यकर्ताओं पर सख्त दिख रहा है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी थी. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दरभंगा के राजद जिलाध्यक्ष को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद 6 साल के लिए राजद से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर आज भी देर से हो रहा विमानों का परिचालन
ठंड के साथ राजधानी में कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. इससे विमान को लैंडिंग और टेकऑफ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दरभंगा लूटकांड में सात गिरफ्तार, सोना कारोबारी निकला मुख्य आरोपी
दरभंगा शहर के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह आठ हथियारबंद अपराधी करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.

CM नीतीश के गृह जिले में शराबी सफाईकर्मी ने पहनी पुलिस की वर्दी, बोला- हम हैं थानेदार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसको लेकर सूबे में शराब के सेवन, उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद भी जिले में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details