Top 10 @ 7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर उन्होंने वन विभाग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.
TOP 10 @7PM
ये है बिहार की 10 बड़ी खबरें:
- वन पर्यावरण मंत्री तारकिशोर ने संभाला पदभार, कहा- प्रदूषण नियंत्रण में निभाएंगे बड़ी भूमिका
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर उन्होंने वन विभाग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. - कोरोना समीक्षा की बैठक में नीतीश समेत 8 राज्यों के CM ने लिया भाग, PM ने कहा- सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य
पीएम मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों, अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संबंधी हालात की समीक्षा की गई. बता दें कि भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है. पढ़ें पूरी खबर... - कोरोना समीक्षा बैठक: पीएम ने कहा- सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी तक वैक्सीन पहुंचाना है. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय सभी राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. - 'बिहार में एक महीने बाद फिर से हो सकता है कोरोना विस्फोट'
बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वरिष्ठ डॉक्टर और पद्म भूषण प्राप्त डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि करोना का सेकंड वेब बिहार में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. - विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन ने भी उतारा उम्मीदवार, चौधरी और सिन्हा में टक्कर
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चुनाव होगा. एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा और महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी आमने-सामने हैं. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने अंतरात्मा की आवाज पर होने वाली वोटिंग के दम पर जीत का दावा किया है. - विधानसभा अध्यक्ष चुनाव पर बोले जेडीयू नेता श्रवण कुमार- परंपरा का पालन नहीं कर रहा विपक्ष
बिहार विधानसभा का अध्यक्ष पद का चुनाव विपक्ष की ओर से भी उम्मीदवार देने के बाद दिलचस्प हो गया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार देकर स्वस्थ परंपरा का पालन नहीं कर रहा है. - महागठबंधन पर हमलावर BJP, कहा- RJD परंपरा के साथ कर रही खिलवाड़
बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लेकर रस्साकस्सी शुरू हो गई है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी ओर से उम्मीदवार उतार दिए हैं. इस दौरान बीजेपी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि राजद परंपराओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. - हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर जीत महागठबंधन की होगी- तेजस्वी यादव
17 वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दांव खेला है. दोनों गठबंधन इस पद पर जीत को लेकर दावे कर रहे हैं. अध्यक्ष पद को लेकर चल रही जोर आजमाइश के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव भी दिलचस्प हो गया है. - विधानसभा अध्यक्ष पद पर एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की: प्रेम कुमार
पूर्व मंत्री और गया सदर से विधायक प्रेम कुमार का कहना है कि अगर विपक्ष नहीं माना तो चुनाव होना तय है और एनडीए के पास बहुमत है, इसलिए एनडीए उम्मीदवार की जीत भी पक्की है. - योगी कैबिनेट में धर्मांतरण के खिलाफ प्रस्ताव को मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण (लव जिहाद) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है.