Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
तारिक अनवर ने कहा कि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेता इन सब मुद्दों को उठा रहे हैं. बिहार में तो लव जिहाद पर कानून की कोई जरूरत नहीं है.
TOP 10 @7PM
ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरें:
- गिरिराज पर कांग्रेस का पलटवार, बोले तारिक अनवर- बिहार में लव जिहाद पर कानून लाने की कोई जरूरत नहीं
तारिक अनवर ने कहा कि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेता इन सब मुद्दों को उठा रहे हैं. बिहार में तो लव जिहाद पर कानून की कोई जरूरत नहीं है. - 'लव जिहाद BJP की सोची समझी रणनीति, कांग्रेस सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं देगी
सोमवार से बिहार विधानसभा का सत्र का आगाज हो रहा है. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सोमवार से आहूत बिहार विधानसभा का सत्र में कांग्रेस मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार को मुद्दों से भटकने नहीं दिया जाएगा. - पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों को किया खारिज, कहा- आरोपी मंत्रियों के बताए नाम
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि किस-किस मंत्री पर गंभीर आरोप है उनका नाम तेजस्वी को बताना चाहिए. वहीं, गिरिराज सिंह के लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की सलाह पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकी सहमति से फैसला होता है. - सोमवार से बिहार विधानसभा सत्र का आगाज, प्रोटेम स्पीकर ने कहा- कोरोना को लेकर विशेष एहतियात
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 23 से 27 नवंबर तक चलेगी और उसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक शपथ ग्रहण होगा और कोरोना को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. दो बार सदन को सेनिटाइज किया जाएगा जो सदस्य चाहेंगे उनका टेस्ट भी होगा. - 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से होगा शुरू, तैयारी पूरी
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. 23 नवंबर से 27 नवंबर तक पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. - 8 MLC ने ली शपथ, कार्यक्रम में CM नीतीश और पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी रहे मौजूद
बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सभी 8 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर... - मदन मोहन झा ने ली MLC की शपथ, बोले- शिक्षकों के मुद्दे को लेकर संघर्ष करूंगा
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित मदह मोहन झा सहित 8 नवनिर्वाचित विधान परिषदों ने विधान परिषद में शपथ ग्रहण किया. 22 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 12 नवंबर को वोटों की गिनती कराई गई थी. - बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तेजस्वी ने पीएम को tweet कर पूछा अब बिहार में जंगल राज का महाराज कौन है?
नेता प्रतिपक्ष लगातार ट्वीट कर सरकार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर तेजस्वी ने tweet किया है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने पूछा है कि 'छठ के पावन पर्व पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने कैसा तांडव मचा रखा है? कठपुतली मात्र मुख्यमंत्री जी से जनता सवाल ही नहीं पूछना चाहती क्योंकि जनता ने उन्हें बुरी तरह नकारा है. महान जनता पूछना चाहती है कि इस महाजंगलराज का महाराजा कौन है?' - शीतकालीन सत्र: विपक्ष ने सकारात्मक सहयोग नहीं किया तो आईना दिखाएगी एनडीए
विधानसभा में जदयू की संख्या कम है, लिहाजा पार्टी नेता विपक्ष को लेकर आक्रामक हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के पास दागी और बाहुबलियों की भरमार है. सकारात्मक सहयोग न मिला तो हम उन्हें आईना दिखाएंगे. - सारणः 2 पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल, 3 PMCH रेफर
दाऊदपुर थाना क्षेत्र के चैतपुर गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 5 बोतल तेजाब से हमला कर दिया. घटना में 50 लोग घायल हुए है. पुलिस छानबीन करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में ली है.